खेल

ODI Record: वनडे क्रिकेट के टॉप 5 सबसे किफायती गेंदबाज, जानिए किसके खाते में हैं सबसे ज्यादा…

ODI Record: वनडे क्रिकेट में अक्सर कहा जाता है कि बल्लेबाजी ही खेल का रंग तय करती है, लेकिन गेंदबाज अगर रन रोक लें, तो मैच का पासा आसानी से पलट सकता है. मेडन ओवर (जिसमें कोई रन न बने) डालना आसान काम नहीं है, खासकर लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में. ऐसे में कुछ दिग्गज गेंदबाजों ने अपनी सटीक लाइन-लेंथ और अनुशासन से बल्लेबाजों को बेबस कर दिया. जानिए वो 5 गेंदबाज जिन्होंने ODI में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डाले हैं

शॉन पॉलक – दक्षिण अफ्रीका  

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर शॉन पॉलक इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. उन्होंने अपने करियर में 2618 ओवर डालते हुए 313 मेडन ओवर फेंके. उनकी इकोनॉमी दर सिर्फ 3.67 थी, जो इस लिस्ट में सबसे बेहतर है. कप्तानी, बल्लेबाजी और गेंदबाजी – हर भूमिका में पॉलक शानदार साबित हुए हैं.

ग्लेन मैक्ग्रा – ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा अपनी लाइन और लेंथ के लिए मशहूर थे. उन्होंने 2161 ओवरों में 279 मेडन डाले. इस दौरान उनकी इकोनॉमी दर 3.88 की रही और स्ट्राइक रेट 34 का, जो इस लिस्ट में सबसे बेहतर है. 1993 से 2007 तक मैक्ग्रा ऑस्ट्रेलिया के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज रहे हैं.

चामिंडा वास – श्रीलंका

श्रीलंका के तेज गेंदबाज चामिंडा वास ने भी मैक्ग्रा जितने ही मेडन ओवर फेंके (279), लेकिन उन्होंने मैक्ग्रा से ज्यादा ओवर गेंदबाजी की. वास अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर रहे हैं और उन्होंने 2003 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ पहली तीन गेंदों पर हैट्रिक लेकर इतिहास रचा दिया था. उन्होंने अपने करियर में कुल 400 विकेट भी लिए हैं.

वसीम अकरम – पाकिस्तान

पाकिस्तान के ‘सुल्तान ऑफ स्विंग’ वसीम अकरम का नाम भी इस लिस्ट में शुमार हैं. उन्होंने अपने करियर में 3031 ओवर डालते हुए 237 मेडन निकाले. उनकी इकोनॉमी दर 3.89 की रही. अकरम ने 500 से ज्यादा विकेट लेकर वनडे इतिहास के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में अपनी जगह बनाई है.

कपिल देव – भारत

भारत के विश्वकप विजेता कप्तान कपिल देव इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं. उन्होंने 1867 ओवर फेंकते हुए 235 मेडन निकाले. एशियाई पिचों पर खेलते हुए भी उनकी इकोनॉमी दर सिर्फ 3.71 की ही रही. कपिल का रिकॉर्ड बताता है कि वो कितने अनुशासित गेंदबाज थे. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button