Rajasthan Kota Sangod Assembly Dhoti Village Reico Industrial Area 22. 78 hectare land proposed…

कोटा के ग्रामीण क्षेत्र सांगोद विधानसभा के ढोटी गांव में गैर प्रदूषणकारी औद्योगिक इकाइयां लगाने की मंजूरी मिल गई है। 22.78 हैक्टेयर भूमि के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। यह भूमि राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम लिमिटेड (रीको) को आवंटित
.
रीको का इंडस्ट्रियल एरिया घोषित होने पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने घोषणा के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिले। उन्होंने सीएम भजन लाल शर्मा का आभार जताते हुए कहा कि इससे सांगोद विधानसभा क्षेत्र, कोटा जिले और संपूर्ण हाडोती क्षेत्र की औद्योगिक संभावनाओं को पंख लग सकेंगे।
मंत्री हीरालाल नागर ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश के औद्योगिक एवं आर्थिक विकास को गति देने के लिए निरन्तर कदम उठा रही है। इसी दिशा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भूमि आवंटन के दो महत्वपूर्ण प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की है।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कोटा जिले में गैर प्रदूषणकारी औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए कनवास तहसील के ग्राम ढोटी में कुल 22.78 हैक्टेयर भूमि के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। यह भूमि राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम लिमिटेड (रीको) को आवंटित की गई है।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय से क्षेत्र में औद्योगिक और आधारभूत संरचना का विकास होगा एवं स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसरों में वृद्धि भी होगी। हरिपुरा माझी में काली सिंध नदी एक बांध बनेगा जिससे औद्योगिक क्षेत्र में पानी की जो आवक होगी। यहां पर ऐसी इकाइयां प्रदूषण रहित, और पानी पर निर्भर इकाइयां लग पाएगी। यह क्षेत्र औद्योगिक का बड़ा हब बनेगा। युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।