मनोरंजन

Mahavatar Narsimha Box Office Day 34: गणेश चतुर्थी पर फिर गरजी ‘महावतार नरसिम्हा’, 34वें दिन…

 

पौराणिक एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है. अपने पांचवें हफ्ते में भी इसने खूब कमाई की है. अश्विन कुमार द्वारा निर्देशित, यह फिल्म कई भाषाओं और फॉर्मेट में दर्शकों को खींचने में कामयाब रही है, जिससे यह भारत में रिलीज हुई सबसे सफल एनिमेटेड फिल्मों में से एक बन गई है. चलिए यहां जानते हैं ‘महावतार नरसिम्हा’ ने रिलीज के 34वें दिन यानी पांचवें बुधवार को कितना कलेक्शन किया है?

महावतार नरसिम्हा’ ने 34वें दिन कितनी की कमाई?
‘महावतार नरसिम्हा’ को सिनेमाघरों में दहाड़ते हुए एक महीन से ज्यादा हो गया है लेकिन इसका फीवर दर्शकों के सिर से उतने का नाम नहीं ले रहा है. जहां वॉर 2 और कुली जैसी नई फिल्में दो हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क गई हैं. वहीं ये कम बजट वाली एनिमेटेड फिल्म भर-भरकर नोट छाप रही है. अपने बजट से कई सौ गुना ज्यादा मुनाफा कमा चुकी ये फिल्म पांचवे हफ्ते में भी नहीं रूकी और इसने हर दिन करोड़ों में ही कमाई की. वहीं गणेश चतुर्थी के मौके पर तो इसे बप्पा का आशीर्वाद मिल गया और इसी के साथ इसके कलेक्शन में उछाल देखा गया.

  • बता दें कि ट्रेड एनालिस्ट सैकनिल्क के अनुसार, अपने 34वें दिन, बुधवार, 27 अगस्त को, फिल्म ने 2.25 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ ‘महावतार नरसिम्हा’ की 34 दिनों की कुल कमाई अब 237.10 करोड़ रुपये हो गई है.

फिल्म ने 34वें दिन हिंदी (2D) में कुल 12.69% ऑक्यूपेंसी दर्ज की थी. सुबह के शो में 7.80% दर्शक आए, जबकि दोपहर में ऑक्यूपेंसी बढ़कर 14.47% हो गई. शाम के शो में 15.10% दर्शक आए, जबकि रात के शो में 13.39% दर्शक आए. वहीं, हिंदी (3D) वर्जन की परफॉर्मेंस थोड़ी बेहतर रही है और कुल 12.95% दर्शक आए. सुबह के शो में 8.82%, दोपहर के शो में 13.34%, शाम के शो में 17.13% और रात के शो में 12.49% दर्शक आए.

‘वॉर 2’ को दे लगातार मात दे रही ‘महावतार नरसिम्हा’
‘महावतार नरसिम्हा’ ने अपनी धाकड़ कमाई के साथ धमाल मचाया हुआ है. दिलचस्प बात ये है कि ये फिल्म ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ पर भारी साबित हो रही है. बता दें कि ‘वॉर 2’ का कुल कलेक्शन 229.75 करोड़ रुपये है. वहीं ‘महावतार नरसिम्हा’ की भारत में कुल कमाई 237.10 करोड़ रुपये हो चुकी है. यानी ये एनिमेटेड फिल्म एक्शन थ्रिलर ‘वॉर 2’ तकरीबन 8 करोड़ रुपये से बढ़त बनाए हुए हैं. देखने वाली बात होगी की वीकेंड पर ये दोनों कैसा परफॉर्म करती हैं.

ये भी पढ़ें:-War 2 Box Office Collection Day 14: दो हफ्ते पूरे हो गए लेकिन ‘वॉर 2’ नहीं वसूल पाई बजट, 14 दिनों का कलेक्शन देख माथा पिट रहे मेकर्स!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button