राष्ट्रीय
Voter Rights Yatra reached Sitamarhi on 12th day | राहुल गांधी ने पुनौराधाम में माता जानकी की…

बिहार में वोटर अधिकार यात्रा का आज 12वां दिन है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीतामढ़ी के पुनौराधाम में माता जानकी की आरती की। इस दौरान कांग्रेस, माले के बड़े नेता शामिल रहे।
.
इस दौरान राहुल ने पत्रकारों से बात करने से मना कर दिया। वहीं, तेजस्वी से जब पूछा गया कि ‘बीजेपी आपको राम और सीता विरोधी कहती है’, तो इसपर उन्होंने कहा, धर्म पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। सबकी अपनी-अपनी आस्था है।
पुनौराधाम में ही ब्रेक फास्ट के बाद राहुल अपनी यात्रा आगे बढ़ाएंगे। राहुल गांधी की यात्रा रीगा मिल चौक, सुप्पी होते हुए बैरगनिया पटेल चौक पहुंचेगी।
सीतामढ़ी के बाद राहुल दोपहर 3 बजे मोतिहारी पहुंचेंगे। लंच के बाद दोपहर 3.30 में गांधी चौक से अपनी यात्रा को आगे बढ़ाएंगे। रात में बेतिया के मीना रेसीडेंशियल पैलेस में आराम करेंगे।