राष्ट्रीय

US Tariff: ‘मोदी सरकार को समझ नहीं आ रहा कि टैरिफ से कैसे निपटें’, केंद्र पर फिर बरसे खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर कुल 50 प्रतिशत का शुल्क लगाए जाने की घोषणा के बाद बृहस्पतिवार (7 अगस्त 2025) को आरोप लगाया कि मोदी सरकार की विदेश नीति पूरी तरह लड़खड़ा गई है और उसे समझ नहीं आ रहा कि इस स्थिति से कैसे निपटें. खरगे ने दावा किया कि ट्रंप बार बार धमका रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुप हैं.

खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘ भारत का राष्ट्रीय हित सर्वोपरि है. कोई भी देश जो गुटनिरपेक्षता की विचारधारा में अंतर्निहित हमारी समय की कसौटी पर कसी गई सामरिक स्वायत्तता की नीति के लिए भारत को मनमाने ढंग से दंडित करता है, वह भारत के मज़बूत ढांचे को नहीं समझता.’’ उन्होंने इस बात का उल्लेख किया, ‘‘ सातवें बेड़े की धमकियों से लेकर परमाणु परीक्षणों के प्रतिबंधों तक, हमने अमेरिका के साथ अपने संबंधों को आत्मसम्मान और गरिमा के साथ निभाया है.’’

मल्लिकार्जुन खरगे बोले- भारत की कूटनीति लड़खड़ा रही

खरगे के अनुसार ट्रंप ने 50 प्रतिशत शुल्क लगाने की बात ऐसे समय कही है जब भारत की कूटनीति बहुत बुरी तरह लड़खड़ा रही है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी जी, जब ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने युद्धविराम में मध्यस्थता की है, तब आप चुप रहे. उन्होंने कम से कम 30 बार ऐसा दावा किया है और यह संख्या बढ़ती जा रही है.’’ उन्होंने दावा किया कि 30 नवंबर 2024 को ट्रंप ने ब्रिक्स देशों पर 100 प्रतिशत शुल्क लगाने की धमकी दी थी और उस समय प्रधानमंत्री मोदी वहां बैठे मुस्करा रहे थे, जबकि ट्रंप ने ‘ब्रिक्स को मृत’ कहा था.

खरगे बोले- ट्रंप महीनों से बना रहे थे टैरिफ प्लान

खरगे ने बताया, ‘‘ट्रंप महीनों से ‘जवाबी शुल्क’ की योजना बना रहे थे. हम सभी इसके बारे में जानते थे. आपने केंद्रीय बजट में कृषि, एमएसएमई और विभिन्न उद्योगों जैसे हमारे प्रमुख क्षेत्रों पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करने के लिए कुछ नहीं किया.’’ खरगे ने कहा, ‘आपके (मोदी) मंत्री महीनों से अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत करने की बात कह रहे हैं. उनमें से कुछ तो कई दिनों तक वाशिंगटन में डेरा भी डाले रहे.’’

डरा-धमका रहे ट्रंप और मोदी जी चुप- खरगे

खरगे बोले,‘‘ आप अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत करने में विफल रहे. आपके पास छह महीने से ज़्यादा का समय था. अब ट्रंप हमें डरा-धमका रहे हैं और मजबूर कर रहे हैं , लेकिन आप चुप हैं.’’ उन्होंने इस बात का उल्लेख किया कि भारत का अमेरिका को निर्यात लगभग 7.51 लाख करोड़ रुपये (2024) है और 50 प्रतिशत का एकमुश्त शुल्क 3.75 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक बोझ डालेगा.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘हमारे कई क्षेत्र जैसे – एमएसएमई, कृषि, डेयरी इंजीनियरिंग सामान, इलेक्ट्रॉनिक सामान, रत्न एवं आभूषण, दवा उत्पादन और जैविक उत्पाद, पेट्रोलियम उत्पाद और सूती कपड़े, सबसे ज़्यादा प्रभावित होंगे.’ उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार को समझ नहीं आ रहा कि इससे कैसे निपटा जाए. खरगे ने यह भी कहा, ‘आप (प्रधानमंत्री ) इस विदेश नीति की तबाही के लिए 70 साल की कांग्रेस को भी दोष नहीं दे सकते.’

Related Articles

Back to top button