Six accused of murderous attack arrested | जानलेवा हमले के छह आरोपी गिरफ्तार: पत्थर की बिक्री…

जोधपुर की राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने मारपीट के मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसको लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन-तीन लोगों को पकड़ा है।
.
यह है मामला मारपीट में घायल हुए मनोहर सिंह ने 26 जुलाई को एमडीएम अस्पताल में पर्चा बयान में बताया कि उसकी 12 मिल पर पत्थर की खान है और कैरू में एक कटर मशीन है। पास में ही उनके भाइयों सुरेंद्र सिंह और वीरम सिंह का भी कटर लगा हुआ है। वह घटना के दिन अपने ऑफिस में बैठा हुआ था, इसी दौरान जमाल खान ने आकर ऑफिस में उसके साथ लाठी, सरिए से से मारपीट शुरू कर दी। तभी दोनों भाई वीरम सिंह और सुरेंद्र सिंह भी वहां आग गए तो उसने तीनों भाइयों से मारपीट की जिससे उनको चोटें आई।
वहीं, दूसरी तरफ मकसूद आलम पुत्र जमाल खान ने एमडीएम अस्पताल में पर्चा बयान में बताया कि उसकी भी 12 मील पर पत्थर की खान और कटर मशीन है और उसके पिता इसकी देखने के लिए आते जाते रहते हैं। कुछ समय पहले मनोहर सिंह ने खान से पत्थर भरवाया और कुछ पत्थर की शिला खराब होने की बात कहकर पैसे देने से मना करने लगा तो खराब शिला के पैसे छोड़कर बाकी पैसे देने के लिए कहा। फिर उसने सभी पत्थर खराब होने का बहाना मना कर पैसे देने से मना कर दिया और जमाल खान को गाली गलौज करने लगा। इसके बाद मकसूद आलम और उसके पिता जमाल पर लाठी, सरियों से हमला किया जिसमें उन्हें चोटें आई।
ये हुए गिरफ्तार
पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के छह लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मकसूद आलम पुत्र जमाल खान , जमाल खान पुत्र पठान खान, रेशम खान पुत्र गनी खान , वीरम सिंह पुत्र इंद्र सिंह, मनोहर सिंह पुत्र इंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह पुत्र इंद्र सिंह शामिल हैं।