खेल

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग में अंकित कुमार का तूफान, 46 गेंदों में 96 रन ठोककर साउथ दिल्ली…

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग के एक रोमांचक मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लायंस के ओपनर अंकित कुमार ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सबको हैरान कर दिया. साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में अंकित ने महज 46 गेंदों में 96 रनों की विस्फोटक पारी खेली और अपनी टीम को 15.4 ओवर में ही जीत दिला दी.

46 गेंद, 17 बाउंड्री और एकतरफा जीत

अंकित कुमार की इस शानदार पारी में 11 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे. उनका स्ट्राइक रेट 208 से ऊपर रहा और उन्होंने शुरुआत से ही साउथ दिल्ली के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया. वेस्ट दिल्ली को 186 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने केवल 94 गेंदों में आसानी से हासिल कर लिया. अंकित की इस बल्लेबाजी ने मैच को पूरी तरह एकतरफा बना दिया.

मैदान पर हुई नोकझोंक

अंकित की पारी जितनी आक्रामक रही, उतनी ही चर्चा में रही उनकी मैदान पर हुई बहस. मैच के दौरान उनका सामना आईपीएल खिलाड़ी दिग्वेश राठी से हुआ. दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ देर कहासुनी भी देखने को मिली, हालांकि मामला जल्द ही शांत हो गया. राठी इस मैच में बेहद महंगे साबित हुए और अपने दो ओवर में 29 रन खर्च कर बैठे, उनके हाथ कोई विकेट भी नहीं लगा.

कृष यादव की भी शानदार अर्धशतकीय पारी

वेस्ट दिल्ली की जीत में एक और अहम योगदान विकेटकीपर बल्लेबाज कृष यादव का रहा. उन्होंने 42 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे. अंकित और कृष के बीच पहले विकेट के लिए 158 रनों की साझेदारी हुई, जिसने साउथ दिल्ली की हार लगभग तय कर दी.

साउथ दिल्ली की पारी रही फीकी

इससे पहले साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 185 रन बना दिए थे. टीम के लिए कुंवर बिधूड़ी और कप्तान आयुष बडोनी ने ही बेहतर प्रदर्शन किया और कुछ हद तक प्रभावित कर सके, लेकिन बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन औसत रहा, जिसकी वजह से टीम 200 के पार नहीं जा सकी और आखिरकार उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा.

Related Articles

Back to top button