Chanakya Niti: प्रेमानंद महाराज के वीडियो के बाद जान लें स्त्रियों पर चाणक्य ने क्या कहा है

Chanakya Niti: स्त्रियों का हमारे जीवन में अहम योगदान है. हाल ही में प्रेमानंद महाराज, धीरेंद्र शास्त्री (बाबा बागेश्वर) और अनिरुद्राचार्य जी ने महिलाओं को लेकर कुछ ऐसी बातें कही है जो चर्चा का विषय बन गई हैं. हालांकि इससे पहले भी महिलाओं के स्वभाव, व्यवहार को लेकर कई टिप्पणियां की जा चुकी हैं. चाणक्य ने भी स्त्रियों को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें कही है, जानें स्त्रियों पर चाणक्य के क्या विचार हैं.
चाणक्य कहते हैं कि धैर्यवान और साए की तरह आपके साथ रहने वाली स्त्री जीवनसाथी हो तो व्यक्ति के समस्त संकट स्वत: ही दूर होते चले जाते हैं. जिस स्त्री में बुरे वक्त में भी अपने साथी को न छोड़ने का गुण होता है, जो विपत्ति में हमेशा साथ रहे. उससे विवाह करने वाले पुरुष हमेशा खुश रहते हैं
चाणक्य नीति के अनुसार स्त्री में अपार शक्ति होती है. संकट आने पर जो स्त्री अपने पति, संतान, परिवार और कुल की रक्षा करती है, वो श्रेष्ठ कहलाती है.
चाणक्य के अनुसार जो आपकी सूरत से ज्यादा आपके गुणों को पसंद करती है, तो ऐसी स्त्री जीवन को स्वर्ग बना देती है. जो स्त्रियां बिना डरे अपने पास्ट का जिक्र कर प्रेम की नीव रखती हैं वह में सच्चे ह्दय वाली मानी जाती है. ऐसे में उस स्त्री का प्रेम भी हमेशा बना रहेगा. विचार शुद्ध हो तो मन मस्तिष्क पर भी इसका प्रभाव पड़ता है.
नीतिशास्त्र का श्लोक –
बाहुवीर्य बलं राज्ञो ब्रह्मवित् बली ।
रूप-यौवन-माधुर्य स्त्रीणां बलमनुत्तमम्
अर्थात – आचार्य चाणक्य के अनुसार किसी राजा की ताकत उसका बाहुबल होता है, ब्राह्मण बल उसकी विद्या है, चाणक्य के अनुसार स्त्रियों की ताकत उनकी सुंदरता, शील और मधुर वाणी है. उनके अनुसार स्त्रियां अपनी इच्छानुसार कुछ भी कर सकती हैं और वो जो चाहे दूसरों से करवा सकती हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.