Friday, April 4, 2025
spot_img

34.5 C
Delhi
Friday, April 4, 2025
spot_img

HomeBlogलूट का केंद्र बना केसर मसाला एजेंसी संचालक!

लूट का केंद्र बना केसर मसाला एजेंसी संचालक!

नैतिक चक्रवर्ती टाइम्स संवाददाता शिवशंकर मौर्य ,
लूट का केंद्र बना केसर मसाला एजेंसी संचालक!

👉लाखों का मॉल डंप कर कस्बे में मचा रखी ओवररेटिंग के नाम पर खुली लूट प्रशासन की अनदेखी..
👉अपनी कमाई के लिए ओवररेटिंग की लगती बोली जो जितना ज्यादा देगा पैसा उसको उतनी जल्दी मिलेगा गुटखे का पाउच..
👉जाम की वजह बनते बड़े वाहन, नजदीकी पुलिस चौकी के जिम्मेदार भी बेखबर..
👉पुलिस के नाक के नीचे खुलेआम डिस्टीब्यूटर कर रहा लूट..
👉सूत्र तो यहां तक बताते हैं की यह डिस्ट्रीब्यूटर बिना जीएसटी दिए कट का मसाला भी लाकर भारी मात्रा में सप्लाई करता है…

खागा : नगर प्रशासन की अनदेखी के चलते पूरे बस स्टैंड पर खुलेआम मसाला की बिक्री की गति बढ़ रही है। सुबह, दोपहर, रात,जब मन आया बड़े बड़े वाहन सड़क की पटरी में कब्जाकर गुटखा मसाला की बिक्री की जाती है। गुटखा डीलर जाम की वजह बनते है बावजूद प्रशासन कार्यवाही करने से कतराता है।
कस्बा स्थित पुराने बस स्टैंड के समीप केसर मसाला गुटखा एजेंसी से मनमानी तरीके से गुटखा बिक्री की जाती है। डीलर साहब के भाव इतने बढ़ गए कि मनमानी करने पर उतारू हो जाते हैं। नजदीकी पुलिस चौकी में तैनात अधिकारी भी यातायात नियम व बड़े वाहनों प्रतिबंधित होने की खबर नहीं रखते। साहबों की सह पाकर बड़े डीलर के भाव बढ़ जाते हैं, मसाला फैक्ट्रियों से गुटखा डंप कर अधिक रेट में बिक्री की जाती है। एजेंसी से प्रतिदिन सही ढंग से मसाला न मिलने पर छोटी दुकानदारों की कमाई में चार चांद लग जाते हैं। जिससे ग्राहकों की जेब ढीली होती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular