नैतिक चक्रवर्ती टाइम से राजकुमार पत्रकार की खास रिपोर्ट – ग्राम पंचायत सखियांव में भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी के द्वारा आवास के नाम पर बैठक की गई
मौके पर पहुंची एसडीएम साहिब ने जांच किया
फतेहपुर जिले के हसवा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा सखियांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जो लाभार्थी हैं उनसे अधिकारी लोग रिश्वत लेकर उनको कॉलोनी देने का वादा किया है ।इसी के दौरान जानकारी मिलने पर भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी के द्वारा ग्राम सभा सखियांव में बैठक की गई । जिसमें सारी जानकारी अवगत कराई गई। लोगों द्वारा बताया गया कि आवास के नाम पर लोगों से पैसा लिया गया है ।और मौके पर पहुंची एसडीएम साहब ने जांच पड़ताल की और घर-घर जाकर कॉलोनी की जांच की और आश्वासन दिया है जो अधिकारी रिश्वतखोरी करेगा उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
भारतीय किसान यूनियन के जो अधिकारी हैं अविनाश वर्मा मंडल अध्यक्ष, रिशु ठाकुर युवा जिला अध्यक्ष ,योगेश गुप्ता युवा जिला अध्यक्ष, ग्राम अध्यक्ष सखियांव राम भरोसे , व छोटे लाल दंदवा आदि लोग उपस्थित रहे।
नैतिक चक्रवर्ती टाइम से राजकुमार पत्रकार की खास रिपोर्ट