फिल्म पुष्पा 2 का जादू अभी भी बरकरार है। दर्शकों को टिकट के लिए काफी जदोजहद करनी पड़ी रही है। रविवार को उन्नाव के सरस्वती सिनेमाघर में पुष्पा 2 फिल्म देखने के लिए उमड़ी भीड़ ने टिकट न मिलने पर हंगामा खड़ा कर दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
संवाद सहयोगी, शुक्लागंज (उन्नाव)। राजधानी मार्ग स्थित सरस्वती सिनेमा घर में लगी पुष्पा टू फिल्म देखने को रविवार को भीड़ उमड़ पड़ी। टिकट न मिलने पर लोगों ने हंगामा कर उपद्रव करना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले समझाने का प्रयास किया, न मानने पर लाठी चटका दी। थोड़ी ही देर में भीड़ तितर-बितर हो गई।
रविवार शाम करीब छह बजे सिनेमा घर के बाहर टिकट खरीदने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ अधिक होने से लोगों के बीच टिकट खरीदने के दौरान आपस में धक्का-मुक्की शुरू हो गई। स्थिति बिगड़ने पर वहां के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी।
टिकट न मिलने पर हंगामा
कोतवाल अनुराग सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया। टिकट न मिलने से लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। चर्चा है कि कुछ लोगों ने टिकट न मिल पाने से सिनेमाघर की खिड़कियां तोड़ने की कोशिश की। इस दौरान सड़क तक जाम के हालात बन गए। वाहन की लंबी कतार व हंगामा बढ़ता देख पुलिस बल ने लाठी चला दी। लाठीचार्ज होता देख लोग भाग खड़े हुए। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी प्रसारित है।