Box Office: ‘सैयारा’ को पाई-पाई के लिए तरसाने वाली ‘कुली’-‘वॉर 2’ मिलकर भी नहीं रोक पाईं…

14 अगस्त को साल 2025 का सबसे बड़ा क्लैश हुआ. रजनीकांत की ‘कुली’ और ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ एक साथ रिलीज हुईं. दोनों ही फिल्मों की कमाई हर घंटे तूफानी स्पीड से बढ़ रही है. ऐसा माना जा रहा था कि इनके आते ही बॉक्स ऑफिस पर मौजूद सभी फिल्मों की छुट्टी होने वाली है और ऐसा हुआ भी.
अजय देवगन की हालिया रिलीज ‘सन ऑफ सरदार 2’ जहां बॉक्स ऑफिस पर आज 10 लाख कमाने के लिए तरसने लगी तो वहीं दूसरी तरफ सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म ‘धड़क 2’ की पूरी तरह से छुट्टी हो गई. ‘सैयारा’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म भी आज 50 लाख रुपये कमाने के लिए तरसने लगी है.
‘महावतार नरसिम्हा’ डटकर कर रही कमाई
लेकिन इस बीच इस साल की सबसे प्रॉफिटेबल फिल्मों में से एक ‘महावतार नरसिम्हा’ पर इसका बहुत ज्यादा असर पड़ते नहीं दिखा. फिल्म को देखने वाले फिल्म देखने के लिए आज भी जा रहे हैं, वो भी तब जब ‘कुली’ के नॉर्थ इंडिया में 1400 स्क्रीन्स और ‘वॉर 2’ को पूरे देश में करीब 5000 स्क्रीन्स में रिलीज करने की वजह से ‘महावतार नरसिम्हा’ के शोज में कमी आई है.
‘महावतार नरसिम्हा’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इस एनिमेटेड फिल्म ने 20 दिन में 185.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं आज 21वें दिन 7:25 बजे तक फिल्म की कमाई 2.13 करोड़ रुपये हो चुकी है. टोटल कलेक्शन की बात करें तो ये 187.88 करोड़ रुपये हो चुका है. बता दें कि ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें अभी बदलाव हो सकता है.
‘महावतार नरसिम्हा’ से जुड़ी खास बातें
- ये फिल्म अब तक की इंडिया में बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.
- इसके अलावा, फिल्म इंडिया में रिलीज हुई हॉलीवुड एनिमेटेड फिल्मों जैसे ‘मुफासा द लॉयन किंग’ और ‘द लॉयन किंग’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को भी पीछे कर चुकी है.
- फिल्म को सिर्फ 15 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है और इसने वर्ल्डवाइड 20 दिनों में सैक्निल्क के मुताबिक, 236.25 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है.
- जल्द ही ये फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली एनिमेशन फिल्म भी बन सकती है.