CPL 2025: एक गेंद पर लुटे 22 रन, CPL में बना अनोखा रिकॉर्ड, जानिए किस खिलाड़ी ने किया ये…

CPL 2025: क्रिकेट के मैदान पर आए दिन हैरान कर देने वाले कारनामे देखने को मिलते हैं. कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2025) में भी ऐसा ही एक वाकया हुआ, जिसने सभी को चौंका दिया. गुयाना अमेजन वॉरियर्स और सेंट लूसिया किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में एक ही गेंद पर 22 रन बन गए. यह अनोखा रिकॉर्ड सेंट लूसिया के गेंदबाज ओशेन थॉमस के नाम दर्ज हो गया है.
कैसे बने एक गेंद पर 22 रन?
यह घटना मैच के 15वें ओवर में हुई. उस समय क्रीज पर रोमारियो शेफर्ड और इफ्तिखार अहमद बल्लेबाजी कर रहे थे. ओवर की तीसरी गेंद पर थॉमस ने पहले नो-बॉल डाली, जिस पर कोई रन नहीं बना. फिर अगली गेंद उन्होंने वाइड फेंकी. इसके बाद थॉमस ने लगातार दो और नो-बॉल डाल दी, जिन पर शेफर्ड ने दो शानदार छक्के जड़ दिए. थॉमस की अगली वैध गेंद पर भी शेफर्ड ने छक्का ठोक दिया. इस तरह सिर्फ एक गेंद पर कुल 22 रन बन गए और स्टेडियम में मौजूद दर्शक हैरान रह गए.
रोमारियो शेफर्ड की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
गुयाना की ओर से रोमारियो शेफर्ड ने शानदार पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 34 गेंदों पर नाबाद 73 रन ठोक डाले. उनकी पारी में कई आकर्षक शॉट देखने को मिले. इसके अलावा शाई होप (23), बेन मैकडरमोट (30) और इफ्तिखार अहमद (33) ने भी अपनी बल्लेबाजी से अहम योगदान दिया. वॉरियर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 202 रन बना दिए थे.
सेंट लूसिया की धमाकेदार जीत
203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट लूसिया किंग्स की शुरुआत भले ही खराब रही, लेकिन इसके बाद टीम ने शानदार वापसी की. अकीम अगस्ते ने सिर्फ 19 गेंदों पर अर्धशतक जमाकर CPL 2025 का सबसे तेज पचासा लगाया. उन्होंने 73 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया. उनके साथ टिम सीफर्ट ने भी तेजतर्रार पारी खेली. आखिरकार कप्तान वीजे ने 11 गेंद शेष रहते टीम को 4 विकेट से जीत दिला दी.
अंक तालिका में मिला फायदा
इस जीत के साथ सेंट लूसिया किंग्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं ओशेन थॉमस की एक गेंद पर लुटाए 22 रन CPL इतिहास का एक अनोखा और यादगार रिकॉर्ड बन गए हैं.