लाइफस्टाइल

अब ‘टीचर’ बना Google Translate, चलते-फिरते सीख सकेंगे अपनी पसंद की लैंग्वेज, आ गया नया AI अवतार

अगर आपको भाषाएं सीखने का शौक है तो Google आपकी मदद के लिए नया फीचर ले आई है. कंपनी ने अपनी Google Translate ऐप में नए फीचर जोड़े हैं. अब यह ऐप AI की मदद से यूजर्स को नई भाषाएं सीखा सकती है. इसकी मदद से यूजर एक से अधिक भाषाओं पर अपनी पकड़ बना सकता है. यह फीचर आने के बाद अब यह ऐप लैग्वेंज लर्निंग कोर्स प्रोवाइड करने वाली डुओलिंगो जैसी ऐप्स के सीधे मुकाबले में आ गई है.

AI करेगी मैजिक

Google Translate की एक और खास बात यह है कि यह ऐप पूरी तरह AI पर निर्भर है और यूजर की जरूरत के हिसाब से कोर्स तैयार करेगी. कोई भी भाषा सीखने से पहले यूजर को ऐप में प्रैक्टिस बटन मिलेगा. प्रैक्टिस के बाद यूजर को उसकी स्किल लेवल के हिसाब से बेसिक, इंटरमीडिएट और एडवांस्ड जैसे ऑप्शन मिलेंगे. यानी अगर किसी यूजर को कोई भाषा ठीक-ठाक आती है तो उसे बिल्कुल बेसिक से शुरुआत करने की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा यह ऐप भाषा सीखने के पीछे की मंशा भी पूछेगी. इसके बाद यूजर को वहां दिए गए ऑप्शन्स में से एक ऑप्शन सेलेक्ट करना है. इस जानकारी को यूज कर ऐप यूजर के हिसाब से नया प्रोग्राम तैयार कर देगी.

कब आएगा यह फीचर

Google Translate यूजर को जल्द ही यह फीचर मिलने वाला है. कंपनी ने एंड्रॉयड और iOS पर बीटा यूजर्स के लिए यह फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है. अभी इस पर इंग्लिश बोलने वाले यूजर्स को स्पैनिश और फ्रेंच भाषा सीखने का ऑप्शन मिल रहा है, वहीं फ्रेंच, स्पेनिश और पुर्तगाली बोलने वाले यूजर इस पर इंग्लिश सीखने की प्रैक्टिस कर सकते हैं.

70 से अधिक भाषाओं में आया लाइव ट्रांसलेशन

गूगल ने अपनी इस ऐप में लाइव ट्रांसलेशन नाम से एक और नया फीचर जोड़ा है. यह दो अलग-अलग भाषाएं बोलने वाले यूजर्स को AI के जरिए बातचीत करने में सहायता करेगा. अब यह फीचर अरबी, फ्रेंच, हिंदी, कोरियाई, स्पेनिश और तमिल समेत 70 से अधिक भाषाओं को सपोर्ट करता है

ये भी पढ़ें-

छोटे क्रिएटर्स की हो जाएगी बल्ले-बल्ले! YouTube ने लॉन्च किया यह कमाल का फीचर, ऐसे करेगा काम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button