Wanted person roaming with drugs in Scorpio was caught | स्कार्पियो में मादक-पदार्थ लेकर घूम…

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 12.70 ग्राम एमडी पाउडर बरामद किया। वहीं स्कार्पियो को जब्त किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछ
.
पुलिस के अनुसार पुलिस मुख्यालय और जोधपुर रेंज आईजी निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम एवं वांटेड आरोपियों की डिटेन के लिए अभियान चलाया जा रहा है। एएसपी जसाराम बोस व डीएसपी सुखराम विश्नोई के सुपरविजन में धोरीमन्ना थानाधिकारी बगडूराम मय टीम बनाई गई।
धोरीमन्ना थानाधिकारी और एएसआई सुरतानसिह मय टीम ने सूचना मिलने पर धोरीमन्ना थाने में दर्ज एनडीपीएस मामले का वांटेड आरोपी रामजीवन उर्फ कालू पुत्र गोमाराम निवासी रोहिला पूर्व पुलिस थाना धोरीमन्ना के ठिकानें पर दबिश दी गई। वहां से डिटेन किया गया। उसके कब्जे से 12.70 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी बरामद की गई। आरोपी रामजीवन उर्फ कालु को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में पुलिस थाना धोरीमन्ना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज िया गया। वहीं आरोपी से मादक-पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में एएसआई रावताराम, हैड कांस्टेबल दुर्गाराम, कांस्टेबल कुंभाराम, मोहनलाल, जालमसिंह, मिंटुकुमार शामिल रहें।