खेल

DPL 2025: वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर का डीपीएल डेब्यू, पहले ही मैच में कर दी ऐसी बल्लेबाजी…

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL 2025) में क्रिकेट फैंस के लिए बड़ा आकर्षण रहा वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग का डेब्यू मैच. आर्यवीर का जन्म 2007 में हुआ था और उन्हें पहली बार किसी प्रतिस्पर्धी टी20 मैच में खेलने का मौका मिला. आर्यवीर ने डीपीएल के इस मैच में अपने पिता की तरह आक्रामक अंदाज से बल्लेबाजी करके सबका ध्यान खींच लिया है.

सेंट्रल दिल्ली किंग्स से किया डेब्यू 

आर्यवीर सहवाग को सेंट्रल दिल्ली किंग्स की ओर से खेलने का मौका मिला है. अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ पारी की शुरुआत की. उनकी टीम ने यह मुकाबला 62 रन से जीतकर अंकतालिका में टॉप स्थान हासिल कर लिया है.

इस भारतीय गेंदबाज को जड़े दो चौके

आर्यवीर का सामना नई गेंद से भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी से हुआ. यहां उन्होंने लगातार दो चौके जड़कर अपनी आक्रामक मंशा साफ कर दी. नवदीप की गेंदबाजी में पहला चौका इनफील्ड के ऊपर से शानदार शॉट के रूप में आया, जबकि दूसरा शॉट सैनी के खिलाफ आगे बढ़कर ऑफ साइड में खेला गया. इस तरह से आर्यवीर ने कुल 16 गेंदों पर 22 रन बना दिए, जिसमें 4 शानदार चौके शामिल थे.

यश ढुल की जगह मिली ओपनिंग

इस मैच में आर्यवीर को यश ढुल की जगह ओपनिंग करने का मौका मिला था. दरअसल, यश ढुल दलीप ट्रॉफी में उत्तरी दिल्ली जोन का हिस्सा बनने के लिए लीग से बाहर हो गए थे, और आर्यवीर ने इस अवसर का पूरा फायदा उठाया.

पहले भी दिखा चुके हैं धमाका

आर्यवीर सहवाग का नाम पहले ही सुर्खियों में आ चुका है. दिल्ली अंडर-19 टीम के लिए कूच बिहार ट्रॉफी में उन्होंने लगातार दो शानदार पारियां खेली थी. मेघालय के खिलाफ उन्होंने नाबाद 200 रन बनाए थे, जिसमें 34 चौके शामिल थे. इसके अगले ही दिन उन्होंने 297 रनों की पारी खेलकर सबको चौंका दिया था. हालांकि वह अपने तिहरे शतक से चूक गए थे, लेकिन अपने खेल से उन्होंने अपनी काबिलियत साबित कर दी थी.

भविष्य के लिए बड़ा संकेत

अपने डेब्यू मैच में आक्रामक शॉट्स और आत्मविश्वास से भरी बल्लेबाजी ने यह साबित कर दिया कि आर्यवीर सहवाग के अंदर वह क्रिकेटिंग डीएनए मौजूद है, जिसने उनके पिता को भारत का विस्फोटक बल्लेबाज बनाया था. क्रिकेट फैंस भी अब उन्हें और आक्रामक तरीके से खेलता देखने को बेताब हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button