पुतिन नहीं अब जेलेंस्की की इस बात से नाराज हुए ट्रंप, बोले- ‘नहीं माना यूक्रेन तो लगा दूंगा…

यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध का अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन अब वे भी सफलत होते नहीं दिख रहे हैं. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अलास्का में एक मीटिंग की गई थी, जिसमें ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध को लेकर बात की थी. हालांकि अभी तक यह संभव नहीं हो पाया. अब ट्रंप ने जेलेंस्की पर ही गुस्सा निकाल दिया है. उन्होंने यूक्रेन को धमकी दी है.
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि युद्ध दोनों तरफ से होता है. इसके लिए किसी एक को जिम्मेदार ठहराना गलत है. उन्होंने कहा, ”हजारों लोग हर हफ्ते अपनी जान गंवा रहे हैं, इनमें अधिकतर युवा हैं. अगर उन्हें बचाना है तो मुझे प्रतबिंध लगाना होगा. इसे अपने तरीके से सुलझाना होगा.” ट्रंप ने कहा कि अगर प्रतिबंध लगाया तो यह रूस और यूक्रेन, दोनों पर भारी पड़ेगा.
ट्रंप ने दी आर्थिक युद्ध की धमकी
ट्रंप ने धमकी दी है कि अगर युद्ध नहीं रुका तो आर्थिक युद्ध शुरू हो सकता है. उन्होंने कहा कि इसके गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं. ट्रंप ने कहा, यह विश्व युद्ध नहीं होगा, लेकिन आर्थिक युद्ध जरूर होगा. यह बहुत बुरा साबित होगा.
युद्ध रोकने के लिए होगी एक और मीटिंग
अमेरिका कूटनीतिक स्तर पर यूक्रेन के संघर्ष को रोकने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. इसी क्रम में अमेरिका और यूक्रेन के प्रतिनिधियों के बीच इस हफ्ते एक मीटिंग तय की गई है. ट्रंप के राजदूत स्टीव विटकॉफ ने कहा कि वह इस सप्ताह न्यूयॉर्क में यूक्रेनी प्रतिनिधियों से मिलेंगे. विटकॉफ ने फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “मैं इस सप्ताह यूक्रेन के प्रतिनिधियों से मिल रहा हूं. मैं न्यूयॉर्क में उनसे मिलूंगा.” बता दें कि रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए काफी प्रयास हुए हैं, लेकिन अभी तक बात नहीं बन पायी है.