राज्य

Vipra Foundation’s Excellence building will be inaugurated in Jaipur on 6th, people from Churu…

.

विप्र फाउंडेशन की जिला कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को सोती भवन में हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि जयपुर में 6 सितंबर को विप्र फाउंडेशन के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भवन के लोकार्पण समारोह में भाग लेने चूरू से बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल होंगे। बुधवार को बैठक में राष्ट्रीय सचिव मुकेश रामपुरा ने भवन के लोकार्पण समारोह में अधिकाधिक भागीदारी की अपील की। इसका लोकार्पण सीएम भजनलाल शर्मा करेंगे।

प्रदेशाध्यक्ष सुनील मिश्र ने बताया कि वर्षों की तपस्या के बाद विप्र समाज के लिए ऐसे भवन का निर्माण हुआ है, जिसमें युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और स्किल डवलपमेंट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिलाध्यक्ष शंभुदयाल शर्मा ने जिले की संभावित सहभागिता की जानकारी दी। प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ राजगुरु ने जयपुर जाने के बारे में जानकारी हासिल की। तहसील अध्यक्ष श्रीराम शर्मा ने बताया कि 31 अगस्त को दोबारा व्यवस्थाओं की समीक्षा की जाएगी। बैठक में युवा जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, रामावतार शर्मा, राकेश शर्मा, अश्वनी सारस्वत, दिनेश लाटा, राजीव शर्मा, जगदीश शर्मा, हनुमान माटोलिया, प्रमेंद्र शर्मा व कार्यालय मंत्री कैलाश नवहाल, अमित ओझा, संदीप पाटील, जयप्रकाश सेवदा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button