Processions were taken out, Ganesh festival started in many places | शोभायात्राएं निकालीं, कई…

गणेश चतुर्थी पर बुधवार को जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम हुए। कई जगह गणेश पूजा महोत्सव शुरू हुए। जिला मुख्यालय पर सर्व समाज की तरफ से चौक चाननी भादुड़ा कार्यक्रम के तहत शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम संयोजक विमला शर्मा व जय कुमार शर्मा ने बताया कि शोभ
.
विभिन्न स्थानों पर शहर वासियों व बाजार में व्यापारियों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा में विनोद राठी, गोपीचंद शर्मा, विनोद ओझा, प्रमोद कुमार, सत्यनारायण व्यास सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इधर, सब्जी मंडी स्थित गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी पर सुबह से लेकर शाम तक मेला भरा। पुजारी प्रभुदयाल ने बताया कि पूरे दिन मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
वार्ड 28 में सुभाष चौक स्थित भरतियों की गली में गणेश मित्र मंडली की तरफ से गणेश पूजा महोत्सव शुरू हुआ। पं. प्रेम चौबे ने पूजा अर्चना करवाई। श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश की आरती की। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष विकास बांठिया, निवर्तमान पार्षद शशिकला शर्मा, पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ेवाला, भाजपा जिला मंत्री दीनदयाल सैनी, अजय तंवर, अशोक तंवर, जयप्रकाश प्रजापत, श्रीचंद सिंधी आदि मौजूद रहे।