राज्य

Work is going on at a fast pace in the new OPD building | नई ओपीडी बिल्डिंग में तेजी से चल रहा…

एमबी हॉस्पिटल में अब गंभीर हालत में आने वाले मरीजों को समय पर इलाज मिलेगा। अस्पताल की नई ओपीडी बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) का निर्माण तेजी से चल रहा है और दीपावली तक इसे शुरू कर दिया जाएगा। इसमें शिशु रोग, न्यूरो सर्जरी,

.

नई यूनिट शुरू होने के बाद इनकी जिंदगी समय पर इलाज से बच सकेगी। खास बात ये है कि यहां जल्द ही दूसरे चरण यानी अगले साल 2026 की शुरुआत तक रोबोटिक सर्जरी भी शुरू किया जा सकेगा। नई यूनिट से सिर्फ मरीज ही नहीं, डॉक्टरों को भी बड़ी राहत मिलेगी। अभी तक गंभीर रोगियों को अलग-अलग वार्ड में भेजने और विभागीय डॉक्टरों को वहां पहुंचने में समय लग जाता था। इस कारण कई बार ऑपरेशन और जरूरी उपचार टल जाते थे। अब सभी विशेषज्ञ एक ही जगह उपलब्ध रहेंगे, जिससे टीम वर्क में काम होगा और मरीज की हालत बिगड़ने से पहले उपचार संभव होगा।

इस यूनिट में आधुनिक मशीनरी होने से कई तरह के केसों में रेफर करने की जरूरत नहीं रहेगी। खासकर न्यूरो और कार्डियक मामलों में तुरंत हस्तक्षेप किया जा सकेगा। एमबी हॉस्पिटल को प्रदेश के सबसे व्यस्त सरकारी अस्पतालों में गिना जाता है, यहां सिर्फ उदयपुर ही नहीं, आसपास के 6 जिलों और राजस्थान-मध्यप्रदेश की सीमा से भी मरीज आते हैं।

एक जगह सब सुविधा

क्रिटिकल केयर यूनिट की शुरुआत जल्द होगी। इसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। प्रयास है कि दीपावली तक इसे शुरू कर दिया जाए। इससे गंभीर मरीजों एक ही छत के नीचे समय पर इलान मिल जाएगा। -डॉ. आरएल सुमन, अधीक्षक, एमबी हॉस्पिटल, उदयपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button