राज्य

Heavy rain warning in Jodhpur, children will have holiday today | जोधपुर में भारी बारिश की…

जोधपुर में आज भारी बारिश की चेतावनी के चलते स्कूल-कॉलेज सहित सभी शिक्षण संस्थानों में स्टूडेंट्स के लिए अवकाश रहेगा।

जोधपुर जिले में भारी वर्षा और जलभराव की आशंका के मद्देनजर जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने 28 अगस्त (गुरुवार) को सभी शैक्षणिक संस्थानों में स्टूडेंट्स के लिए अवकाश घोषित किया है। जिला प्रशासन के अनुसार, 27 अगस्त को जोधपुर में हुई भारी बारिश और उसके कारण ह

.

मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में भारी से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है, जिससे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव की समस्या और गंभीर हो सकती है।

कलक्टर अग्रवाल की ओर से आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30 और 34 के प्रावधानों के तहत जारी इस आदेश के अनुसार, जिले के सभी सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालय, कोचिंग संस्थान तथा आंगनबाड़ी केंद्र 28 अगस्त को बंद रहेंगे। यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए रहेगा, जबकि शिक्षक, अधिकारी और अन्य कर्मचारी अपने निर्धारित कार्यों के अनुसार उपस्थित रहकर यथावत कार्य करेंगे।

अभिभावकों के लिए सलाह

प्रशासन ने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि मौसम की वर्तमान स्थिति को देखते हुए बच्चों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर न भेजें। बारिश और जलभराव की स्थिति में सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

जिले के सभी अधिकारियों से पालना के निर्देश

जिला कलक्टर के आदेश की प्रतिलिपि संभागीय आयुक्त जोधपुर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारियों को भेजी गई है। इसमें सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार तथा नागरिक सुरक्षा विभाग के अधिकारी भी शामिल हैं। इन्हें आदेश की पालना और परिस्थितियों के अनुसार अलर्ट रहने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button