राज्य

Nearly 1000 feet of electricity cable stolen from farmers’ borewell, villagers furious |…

थाना चिकसाना क्षेत्र के ऊंदरा और घुस्यारी गांव में बार-बार हो रही चोरियों से परेशान ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई। ऊंदरा और घुस्यारी गांव में चोरों ने बीती 21 और 22 अगस्त की रात बोरिंग पर रखी सामग्री को निशाना बनाकर बड़ी च

.

इसी तरह कलुआ उर्फ रामेश्वर पुत्र मिश्रीलाल ब्राह्मण निवासी घुस्यारी की बोरिंग से 40 फीट केबल व अन्य सामान, नाहर सिंह पुत्र मांगीलाल जाट निवासी घुस्यारी की बोरिंग से 150 फीट केबल और एक लोहे की चारपाई, बाबूलाल पुत्र तोतीराम ब्राह्मण निवासी घुस्यारी की बोरिंग से 20 फीट केबल व अन्य सामान और राकेश पुत्र मवासीराम ब्राह्मण निवासी घुस्यारी की बोरिंग से 50 फीट केबल व अन्य उपकरण चोरी हो गए। किसानों ने सामूहिक रूप से थाना चिकसाना में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कबाड़ बाजार में बिकने वाली धातु के लालच में चोर बना रहे बोरिंग की केबल को निशाना:- कृषि सुरक्षा विशेषज्ञ के अनुसार ग्रामीण इलाकों में बोरिंग से केबल चोरी होना लगातार बढ़ती समस्या है। चोरों का निशाना केबल इसलिए बनता है क्योंकि इसमें मौजूद धातु कबाड़ बाजार में ऊंचे दाम पर बिकती है। दूसरी वजह यह है कि खेतों की बोरिंग सुनसान जगह पर होती हैं, जहां चोरों को पकड़ने वाला कोई नहीं होता। चोरी रोकने के लिए जरूरी है कि किसान सामूहिक रूप से चौकसी रखें और बोरिंग के आसपास सुरक्षा घेरा बनाएं। पुलिस को भी नाइट पेट्रोलिंग बढ़ानी चाहिए और आसपास के कबाड़ बाजार पर कड़ी निगरानी रखनी चाहिए। गांव स्तर पर स्वयंसेवी निगरानी दल भी प्रभावी साबित हो सकते हैं।

केस-1. उंदरा में बोरिंग से 650 फीट केबल चोरी उंदरा गांव में चोरों ने किसान दशरथ सिंह पुत्र दुर्जन सिंह की बोरिंग को निशाना बनाया। बीती 21-22 अगस्त की रात अज्ञात चोरों ने बोरिंग से करीब 650 फीट बिजली का केबल और अन्य उपकरण चोरी कर लिए। घटना के बाद किसान ने अन्य ग्रामीणों के साथ थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

केस 2. घुस्यारी गांव में चोरों ने 150 फीट केबल और लोहे की चारपाई उड़ाई:- नाहर सिंह पुत्र मांगीलाल जाट की बोरिंग से अज्ञात चोरों ने 150 फीट बिजली का केबल और एक लोहे की चारपाई चोरी कर ली। किसान की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सउनि सूरजभान सिंह को जांच सौंपी है।

केस 3. घुस्यारी में बोरिंग से 40 फीट केबल चोरी:- घुस्यारी गांव में ही कलुआ उर्फ रामेश्वर पुत्र मिश्रीलाल ब्राह्मण की बोरिंग से चोरों ने 40 फीट बिजली का केबल और अन्य सामान चोरी कर लिया। किसान की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button