Dacoit sentenced to 10 years in prison, fined Rs 30,000 dholpur Rajasthan | डकैत को 10 साल की…

धौलपुर कोर्ट ने 15 साल पुराने पुलिस से मुठभेड़ के मामले में डकैत को सुनाई 10 साल की सजा।
धौलपुर जिले के विशिष्ट न्यायाधीश डकैती कोर्ट ने एक पुराने मामले में अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने डकैत पप्पू गुर्जर को 10 साल की सजा सुनाई है। साथ ही 30 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है।
.
मामला 2008 का है, जब सरमथुरा थाना क्षेत्र में पुलिस की पूर्व इनामी दस्यु जगन गुर्जर की टीम से मुठभेड़ हुई थी। इस मामले में तत्कालीन एएसआई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में पप्पू गुर्जर समेत कई बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
विशिष्ट लोक अभियोजक सतीश शर्मा ने बताया कि विशेष न्यायालय डकैती प्रभावित क्षेत्र के न्यायाधीश ने पूरे मामले की सुनवाई की। कोर्ट ने पप्पू गुर्जर को दोषी माना और अलग-अलग धाराओं में सजा सुनाई। पुलिस पार्टी पर हमला करने के इस मामले में कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है।