राज्य

Heroin worth Rs 13 crore seized in Anupgarh | अनूपगढ़ में पकड़ी 13 करोड़ रूपए की हेरोइन: ढाई…

बीएसएफ की 140वीं वाहिनी ने बुधवार को अनूपगढ़ की रावला मंडी के गांव 1केवाईडी में बड़ी कार्रवाई की। एक ग्रामीण के घर से 5 पैकेट में 2.517 किलो हेरोइन बरामद की गई। साथ ही पंजाब के फाजिल्का के अरनीवाला निवासी लाभ सिंह उर्फ लवप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया ग

.

राजस्थान सीमा सुरक्षा फ्रंटियर जोधपुर के डीजी विदुर भारद्वाज के अनुसार, मंगलवार को बीएसएफ को भारतीय सीमा में हेरोइन की तस्करी का इनपुट मिला था। इसी सूचना पर बुधवार को यह कार्रवाई की गई।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी लाभ सिंह सोमवार को गांव 1 केवाईडी में सुखवंत सिंह के घर पहुंचा था। सुखवंत सिंह के साले के जरिए लाभ सिंह का संपर्क हुआ था। मंगलवार को तस्कर ने भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित एक खेत से हेरोइन उठाई और सुखवंत सिंह के घर में रख दी।

बीएसएफ ने पांच पैकेट बरामद किए हैं।

मामले की जांच में बीएसएफ के अधिकारी, एडिशनल एसपी सुरेंद्र कुमार, डीएससी प्रशांत कुमार सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां जुटी हुई हैं।

सोमवार को गिराई गई थी हेरोइन सूत्रों के अनुसार यह हेरोइन सोमवार देर रात को ड्रोन से भारतीय सीमा में गिराई गई हो सकती है। मंगलवार को बीएसएफ को यह इनपुट मिला कि पाकिस्तान से भारतीय सीमा में हेरोइन आई है और कोई तस्कर उसे उठा ले गया है। बीएसएफ की सुरक्षा एजेंसियां तुरंत सजग हो गई और उन्होंने अपने मुखबिरों को एक्टिव कर दिया। इसके बाद इनपुट कन्फर्म होने के बाद बुधवार को बीएसएफ ने दोपहर करीब 2 बजे सुखवंत सिंह के घर पर रेड की जहां से 5 पैकेट हेरोइन के बरामद हुए साथ ही मौके पर तस्कर लाभ सिंह पकड़ा गया। जिसके बाद बीएसएफ द्वारा रावला पुलिस को इसकी सूचना की गई। सूचना रावला पुलिस, अनूपगढ़ एएसपी सुरेंद्र कुमार व अनूपगढ़ पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कौशिक मौके पर पहुंचे, तथा मामले की जांच शुरू की। बीएसएफ द्वारा बरामद की गई हीरोइन पुलिस को सौंप दी गई है तथा तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस में मामला दर्ज करवाया गया है।

बीएसएफ ने रावला मंडी के एक घर में कार्रवाई की थी

खाजूवाला में पकड़ी गई हेरोइन के बाद मिला था इनपुट सूत्रों से मिली जानकारी के 13 अगस्त को खाजूवाला क्षेत्र के गांव 21 बीडी में भारत पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक किसान के खेत में 2 किलो हेरोइन लावारिस पड़ी हुई मिली थी। रात के समय मौके पर किसान खेत में पानी लगा रहा था। इस दौरान उसे आवाज आई तो उसने बैटरी से देखा तो वहां हेरोइन के पैकेट पड़े हुए थे। इस पर उसने मौके पर सूचना खाजूवाला बीएसएफ को दी। मगर तस्कर बीएसएफ हाथ से निकल गए। बीएसएफ को यह इनपुट मिला था कि आसपास के अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में हेरोइन गिराई जा सकती है। इसके बाद से लगातार बीएसएफ की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर थी। सूत्रों ने बताया कि बुधवार को 365 हैड के 1 केवाईडी में पकड़ा गया तस्कर लाभ सिंह ही 13 अगस्त को 21 बीडी में आई हुई हेरोइन उठाने वाला था। तस्कर से फिलहाल पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button