राज्य

Interim relief to the candidates of SI Recruitment-2021 | SI भर्ती परीक्षा-2021 दे चुके…

सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती-2021 में शामिल रहे और अब ओवरएज हो चुके अभ्यर्थियों को हाईकोर्ट से अंतरिम राहत मिली है। जस्टिस आनंद शर्मा की एकलपीठ ने रामगोपाल और अन्य की याचिका पर सुनवाई की। हाईकोर्ट ने निर्देश दिया कि याचिकाकर्ताओं को SI भर्ती-2025 में शाम

.

दरअसल, राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर के 1015 पदों के लिए भर्ती निकाली है। 10 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की लास्ट डेट 8 सितंबर है। एग्जाम की डेट 5 अप्रैल 2026 प्रस्तावित है।

कोर्ट ने फॉर्म भरने के निर्देश दिए याचिकाकर्ताओं के एडवोकेट हरेंद्र नील ने कोर्ट को बताया- कैबिनेट सब कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि वे 2021 की भर्ती में शामिल अभ्यर्थियों को आगामी भर्ती में आयु में छूट देने पर सकारात्मक रूप से विचार करेंगे। हालांकि, 2025 में जारी भर्ती विज्ञापन में 2021 की भर्ती में शामिल उम्मीदवारों के लिए आयु में विशेष छूट का कोई प्रावधान नहीं किया गया था।

हरेंद्र नील​​​ ने बताया- एसआई के पदों पर अंतिम भर्ती 2021 में निकली थी। वहीं अब नई भर्ती आई है। ऐसे में नियमों के तहत केवल 3 साल की आयु में छूट दी गई है। लेकिन, 2021 में शामिल होने वाले कई अभ्यर्थी इस छूट के बाद भी ओवरएज हो गए। सरकार ने इन अभ्यर्थियों को विशेष छूट देने की बात कही थी। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इस पर अदालत ने याचिकाकर्ताओं के फॉर्म भरवाने के निर्देश देते हुए RPSC और सरकार से जवाब मांगा है।

RPSC की ओर से तय क्राइटेरिया…

  • शैक्षणिक योग्यता– किसी भी यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री, अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं, लेकिन इंटरव्यू शुरू होने की डेट तक तय योग्यता होना जरूरी है।
  • आयु सीमा, तीन साल की छूट– कैंडिडेट्स की आयु 1 जनवरी 2026 को न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए। आयोग की ओर से इससे पहले 2021 में भर्ती निकाली गई थी। इसलिए इस बार कैंडिडेट्स को तीन साल की अतिरिक्त छूट दी गई।
  • सिलेक्शन– लिखित परीक्षा और इंटरव्यू से चयन होगा। विस्तृत पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर अलग से जारी होगा। लिखित परीक्षा में 200-200 अंक के दो पेपर होंगे।
  • परीक्षा – मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन फॉर्मेट में एग्जाम (ऑफलाइन/ऑनलाइन) होगा। एग्जाम की डेट 5 अप्रैल 2026 प्रस्तावित है।

एसआई भर्ती 2021 के मामले में फैसला रिजर्व वहीं, SI भर्ती-2021 पेपर लीक मामले में हाईकोर्ट ने सभी पक्षों की बहस पूरी होने के बाद 14 अगस्त को फैसला रिजर्व कर लिया था। अदालत में करीब एक साल पहले 13 अगस्त 2024 को पेपर लीक के चलते भर्ती रद्द करने की मांग करते हुए याचिका दायर की गई थी।

सुनवाई के दौरान सरकार ने कहा था कि वह इस स्टेज पर भर्ती को रद्द करने के पक्ष में नहीं है। लेकिन इस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को आगामी भर्ती में आयु में छूट देने का प्रावधान करने पर विचार करेगी। वहीं याचिकाकर्ताओं का कहना था कि पेपर लीक के चलते भर्ती की गोपनीयता और शुचिता भंग हो चुकी है। ऐसे में भर्ती को रद्द किया जाना चाहिए। इस पर अब हाईकोर्ट आगामी दिनों में अपना फैसला सुनाएगा। इस मामले में गठित एसआईटी अभी तक भर्ती में शामिल 68 अभ्यर्थियों की मिलीभगत मान चुकी है। इसमें 54 ट्रेनी एसआई, 6 सिलेक्टेड कैंडिडेट और 8 फरार अभ्यर्थी शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें

RAS-2023 के इंटरव्यू में पकडे़ फर्जी दिव्यांग अभ्यर्थी:मेडिकल बोर्ड के सामने नहीं हुए पेश; अब कैटेगरी बदलने के लिए लगा रहे प्रार्थना पत्र

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से आयोजित RAS भर्ती परीक्षा-2023 के इंटरव्यू में संदिग्ध दिव्यांग प्रमाण पत्र के मामले सामने आए हैं। फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्रों के बढ़ते मामलों को देखते हुए आयोग ने पहली बार इस भर्ती प्रक्रिया में दिव्यांग अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच का प्रावधान किया। कई अभ्यर्थियों ने मेडिकल जांच से दूरी बना ली है। (पूरी खबर पढ़ें)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button