Heroin worth crores found again on Indo-Pak border | बीकानेर में BSF ने पकड़ी 13 करोड़ की हेरोइन:…

BSF की इंटेलिजेंस ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते एक घर से 2.7 किलो हेरोइन बरामद की है, इसके साथ ही घर में मौजूद एक तस्कर और मकान मालिक को पकड़ा है। इस ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में करीब 13 करोड़ आंकी गई है।
.
BSF को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान की ओर से भारी मात्रा में ड्रग्स आ रही है। ऐसे में सर्च अभियान चलाया गया था। इस दौरान BSF को एक घर में ड्रग्स होने का इनपुट मिला। इसके बाद सर्च चलाया तो दौरान तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।
BSF और पुलिस की यह संयुक्त कार्रवाई बीकानेर के खाजूवाला के 21 बीडी गांव के 1 KYD इलाके में बुधवार दोपहर 3 बजे की गई।
1 KYD इलाके के मकान के इसी कमरे से हेरोइन बरामद की गई है।
घर में मौजूद तस्कर पकड़ा
जानकारी के अनुसार, BSF और बीकानेर रावला पुलिस ने ड्रग्स आने की सूचना पर जॉइंट ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान दोनों टीमें 1 केवाईडी गांव में पहुंची थी। यहां एक मकान में सर्च के दौरान 5 पैकेट्स में 2.7 किलो हेरोइन मिली। इसकी कीमत 10 करोड़ के करीब करीब बताई गई। घर सुखवंत सिंह का था, यहां मौजूद तस्कर लाभा सिंह उर्फ लवप्रीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तस्कर पंजाब का रहने वाला है। अलग-अलग पैकेट्स में पीले रंग के लिफाफे में ये हेरोइन पैक की गई थी। पूछताछ में लवप्रीत ने बताया कि वो मकान मालिक सुखवंत के कहने पर ही ये काम कर रहा है। इस पर सुखवंत को भी देर रात बीएसएफ और पुलिस ने दबोच लिया।
हेरोइन बिस्तर पर रखी हुई थी जिसे जब्त किया गया है।
तस्करी की सूचना पर चलाया था सर्च अभियान
बीएसएफ इंटेलिजेंस ब्रांच के उप कमांडेंट महेश चंद जाट को खुफिया सूचना मिली थी कि पाकिस्तान की तरफ से भारतीय क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। इसी सूचना के आधार पर ये सर्च अभियान चलाया गया। इसमें बीएसएफ इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की विशेष भूमिका रही।
सीमा पर हेरोइन पकड़े जाने की ये खबर भी पढ़ें…
बाड़मेर में बॉर्डर पर 420 करोड़ की हेरोइन पकड़ी:BSF, राजस्थान-पंजाब पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन; इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट से जुड़े 9 लोग गिरफ्तार
राजस्थान पुलिस, BSF और पंजाब पुलिस ने इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ कर बाड़मेर में भारत-पाक बॉर्डर के पास से 60 किलो से ज्यादा हेरोइन पकड़ी है। बॉर्डर पर मिली इस ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत 420 करोड़ बताई गई है। (पढ़ें पूरी खबर)