2 more accused arrested for getting job with fake marksheet | फर्जी मार्कशीट से नौकरी के 2 और…

चूरू के डाक विभाग में फर्जी मार्कशीट से नौकरी पाने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है
चूरू के डाक विभाग में फर्जी मार्कशीट से नौकरी पाने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले इस मामले में तीन लोग पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
.
कोतवाली थाना के एएसआई वीरेन्द्र सिंह खोटिया के अनुसार, जून 2025 में भारतीय डाक विभाग ने भर्ती प्रक्रिया के दौरान दस्तावेजों का सत्यापन करवाया। इसमें राजगढ़ के भगेला निवासी विकास कुमार और राजपुरा दूधवाखारा निवासी बसंत कुमार की 10वीं की मार्कशीट फर्जी पाई गई।
दोनों आरोपी जुलाई 2024 में चयनित हुए थे और शपथ पत्र देकर डाक विभाग में कार्यरत थे। जब दस्तावेज सत्यापन रिपोर्ट आई, तो फर्जी दस्तावेज पाए जाने पर उन्हें नौकरी से हटा दिया गया।
पुलिस ने राजपुरा निवासी बसंत कुमार को गिरफ्तार किया। साथ ही फर्जी मार्कशीट उपलब्ध कराने वाले बेरा की ढाणी रिसानी दौलतपुरा, आमेर जयपुर पश्चिम निवासी रामफूल मीणा को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।