BJP sought clarification from MLA Nauksham Chaudhary | बीजेपी ने विधायक नौक्षम चौधरी से मांगा…

कामां से बीजेपी विधायक नौक्षम चौधरी के कांग्रेस प्रधान को हटाकर बीजेपी का प्रधान लगाने वाले बयान पर पार्टी ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा हैं। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि भाजपा का आचरण और परम्परा नहीं है कि चुने हुए जनप्रतिनिधि को हटा कर किसी
.
उन्होने कहा कि विधायक ने जो भी बयान दिए है, उसे लेकर उनसे जानकारी मांगी गई हैं। उनको बुलाया है, वो आकर जवाब देंगी।
नौक्षम चौधरी के ऊपर कार्रवाई को लेकर राठौड़ ने कहा कि जब भी कोई मामला आता है तो उसकी कार्रवाई का एक तरीका है। हमने उनको बुलाया है, उनसे पूरे मामले की जानकारी लेंगे। उनको समझाया जाएगा कि किस तरह से बोलना चाहिए। अगर कहीं कुछ कमी है तो उसको भी ठीक करेंगे।
जहां तक मंत्री और विधायक के विवाद की बात है तो इस पूरे मामले पर मंत्री से बात कर ली गई है। अब विधायक नौक्षम चौधरी से भी बात कर लेंगे, यह घर का मामला है, बैठकर सुलझा लेंगे।
विधायक ने कहा था-कांग्रेस प्रधान हटाकर बीजेपी का लगाओ डीग जिले की कामां विधायक नौक्षम चौधरी ने कामां और पहाड़ी प्रधान पद बीजेपी के प्रधान बनने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए बीजेपी के मंत्री पर जमकर निशाना साधा। नौक्षम चौधरी ने कहा कि उन्होंने नगर पंचायत में कांग्रेस का प्रधान लगाया हुआ है। बीजेपी समर्थित और समाज के किसी व्यक्ति को प्रधान क्यों नहीं बनाते।
नगर में बीजेपी समर्थित प्रधान बनवाइए नौक्षम चौधरी ने कहा- आप मेरे बड़े भाई हैं सरकार में मंत्री हैं। मैं आपसे निवेदन करना चाहती हूं। आप भी चुनाव करवा लीजिये। कोई प्रधान ऐसे नहीं हटता। आपको भी इंक्वायरी करवानी चाहिए। कोई प्रधान ऐसे नहीं हटता। संविधान के रूप में प्रधान जीतकर आया है। अगर आपके खिलाफ कोई कार्रवाई होती है तो, वह तभी हो सकती है। जब आप चाहे। आप तो सरकार में बैठे हैं। आप अपने आप को सरकार बुलाते हैं। आप कहते हैं मैं ही सरकार हूं। आप भी ऐसा कीजिये। आप ऐसा कीजिये बीजेपी का समर्थित कार्यकर्ता अपने समाज से नगर में बीजेपी समर्थित कार्यकर्ता को प्रधान बनाइये। हम भी कह सके की कांग्रेस के बनाये हुए प्रधान को हटाकर बीजेपी के प्रधान बना दिए हैं।