राज्य

Illegal liquor worth more than 80 lakhs seized | 80 लाख से ज्यादा की अवैध शराब पकड़ी: सीमेंट…

सीकर की गोकुलपुरा थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने आज बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने गोकुलपुरा थाना इलाके में अवैध शराब के कार्टून से भरा एक सीमेंट टैंकर पकड़ा है। जिसमें करीब 800 से ज्यादा अवैध शराब के कार्टून रखे हुए थे। पुलिस ने मामले में आरोपी

.

शराब के कार्टून निकालने के लिए टैंकर को काटते हुए।

दरअसल आज गोकुलपुरा थाना पुलिस को डीएसटी टीम इंचार्ज वीरेंद्र यादव और कांस्टेबल हरीश के जरिए सूचना मिली कि हरियाणा के जींद से भरा अवैध शराब का एक टैंकर गुजरात की तरफ जा रहा है। जो इलाके से होकर गुजरेगा। इस सूचना पर डीएसटी टीम और गोकुलपुरा पुलिस ने रामू का बास तिराहे से पहले संदिग्ध टैंकर को रुकवाया। जब उस सीमेंट टैंकर की तलाशी ली गई तो उसमें अवैध शराब के कार्टून भरे मिले। इसके बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर बाड़मेर निवासी हनुमानराम पुत्र बिरमाराम को गिरफ्तार कर लिया।

कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम। डीएसटी टीम और गोकुलपुरा पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

इसके बाद टैंकर को गोकुलपुरा पुलिस थाने लेकर आई। यहां कटर के जरिए टैंकर को कटवाया गया और उससे शराब के कार्टून खाली करवाए जा रहे हैं। पुलिस अब आरोपी ड्राइवर से इस शराब के संबंध में पूछताछ कर रही है। सीमेंट टैंकर में करीब 800 से ज्यादा अवैध शराब के कार्टून रखे हुए थे। इसमें ऑल सीजन, रॉयल स्टैग सहित अन्य अंग्रेजी शराब के कार्टून है। यह शराब पंजाब निर्मित है। जिसकी गुजरात में सप्लाई होनी थी।

तस्करी की पुख्ता सूचना मिलने के बाद डीएसटी टीम इंचार्ज वीरेंद्र यादव, कॉन्स्टेबल हरीश,सुनील और ड्राइवर सुरेंद्र 3 दिन से इस संबंध में इनपुट जुटाकर इस टैंकर के संबंध में इनफॉर्मेशन कलेक्ट कर रहे थे। इसके बाद आज कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

टैंकर से शराब के कार्टून निकालते हुए।

जिस सीमेंट टैंकर में शराब के कार्टून रखे हुए थे। उसमें डायरेक्ट सीमेंट लोड की जाती है और फिर जहां बड़ी कंस्ट्रक्शन साइट चल रही हो वहां ले जाई जाती है। तस्करों ने इसमें एक-एक कर अवैध शराब के कार्टून रखे। आज जब पुलिस ने जब इस सीमेंट टैंकर को पकड़ा तो इसे बीच से काटकर ही अवैध शराब के कार्टून निकाले गए।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस शराब तस्करी में सीकर जिले के ही एक हिस्ट्रीशीटर का नाम सामने आ रहा है। जो पिछले लंबे समय से पुलिस पकड़ से दूर है। फिलहाल पुलिस इस संबंध में पूछताछ कर रही है।

मामले में सीकर एसपी प्रवीण नायक नुनावत का कहना है कि अवैध शराब की अनुमानित कीमत करीब 80 लाख रुपए से ज्यादा है। शराब तस्करों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button