राजीव सेन बेटी से मिलकर हुए इमोशनल, एक्स-वाइफ चारू असोपा संग हैप्पी फैमिली वाली 10 तस्वीरें…

चारू असोपा और राजीव सेन को अलग हुए काफी समय हो चुका है लेकिन उसके बाद भी दोनों अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. उनके रिश्ते को लेकर लोगों को उलझन रहती है.
चारू असोपा इस साल अपने घर में बप्पा को लेकर आई हैं. चारू के घर में फंक्शन में शामिल होने के लिए उनके एक्स हसबैंड राजीव सेन और सास भी पहुंचे हैं. चारू ने राजीव और अपनी सास का धूमधाम से स्वागत किया.
राजीव सेन ने अपनी बेटी जियाना के साथ खूब मस्ती की. उन्होंने जियाना के साथ मस्ती करते हुए ढेर सारी फोटोज शेयर की हैं.
जियाना के साथ फोटोज शेयर करते हुए राजीव ने लिखा- हमेशा पापा की लिटिल प्रिंसेस.
राजीव ने फंक्शन की फोटोज भी शेयर की हैं. जिसमें वो पूजा मे मग्न नजर आ रहे हैं. फोटोज में हैप्पी फैमिली मूमेंट देखने को मिल रहे हैं.
राजीव ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी गणेश चतुर्थी. साथ ही हाथ जोड़ने वाली और हार्ट इमोजी पोस्ट की.
राजीव करीब 7 महीने बाद अपनी बेटी जियाना से मिले हैं. बेटी स मिलने के बाद राजीव की खुशी का ठिकाना नहीं है.
राजीव और चारू ने साथ में गणपति बप्पा का स्वागत किया है. दोनों मिलकर बप्पा की मूर्ति लेकर आए थे. जिसकी झलक राजीव ने अपने व्लॉग में दिखाई है.
इन फोटोज को देखकर फैंस कह रहे हैं कि इस कपल को दोबारा साथ में आ जाना चाहिए. वहीं कुछ लोग इसे फेक बता रहे हैं.
सोशल मीडिया पर उनकी फैमिली के ये खास पल खूब पसंद भी किए जा रहे हैं. फैंस को राजीव और चारू साथ में बहुत ही ज्यादा अच्छे लग रहे हैं.
Published at : 27 Aug 2025 06:37 PM (IST)