रवींद्र जडेजा से बेहतर ऑलराउंडर हैं शाकिब अल हसन? हैरान करने वाले हैं तीनों फॉर्मेट के आंकड़े

भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को इस समय दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक माना जाता है. जडेजा की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों की खूब तारीफ होती है, लेकिन बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की शायद उतनी बात नहीं होती है. हालांकि शाकिब के रिकॉर्ड, जडेजा से काफी बेहतर है. चाहे वो बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी.
आंकड़ों में जडेजा से काफी आगे शाकिब
शाकिब तीनों फॉर्मेट के रिकॉर्ड्स में जडेजा से कहीं ज्यादा आगे हैं. शाकिब के जडेजा से टेस्ट, वनडे और टी20, तीनों ही फॉर्मेट में ज्यादा रन हैं. वहीं अगर विकेट की बात करें तो शाकिब, जडेजा से सिर्फ टेस्ट में विकेट के मामले में पीछे हैं. वहीं वनडे और टी20 में शाकिब के ज्यादा विकेट हैं.
शाकिब ने जडेजा से तीनों फॉर्मेट में ज्यादा अर्धशतक लगाए हैं. जडेजा और शाकिब दोनों की 5-5 टेस्ट सेंचुरी है. इसके अलावा शाकिब ने जडेजा को अर्धशतक के मामले में तीनों फॉर्मेट में पीछे छोड़ा है. वहीं वनडे में तो जडेजा के नाम शतक भी नहीं है. जबकि शाकिब ने 9 शतक जड़े हैं. टी20 में जडेजा के बल्ले से ना शतक और न अर्धशतक निकला. जबकि शाकिब ने 13 अर्धशतक लगाए हैं.
रवींद्र जडेजा के तीनों फॉर्मेट में रिकॉर्ड
जडेजा ने अब तक भारत के लिए 85 टेस्ट, 204 वनडे और 74 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान जडेजा ने टेस्ट में 3886, वनडे में 2806 और टी20 में 515 रन बनाए हैं. जडेजा ने टेस्ट में 330, वनडे में 231 और टी20 में 54 विकेट झटके हैं.
जडेजा ने टेस्ट में 27 अर्धशतक और पांच शतक लगाए हैं. वहीं वनडे में उनके नाम कोई शतक नहीं है. उन्होंने सिर्फ 13 अर्धशतक जड़े हैं. टी20 में उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी नहीं आया है.
शाकिब का तीनों फॉर्मेट में रिकॉर्ड
शाकिब ने बांग्लादेश के लिए 71 टेस्ट, 247 वनडे और 129 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 4609, वनडे में 7570 और टी20 में 2551 रन बनाए हैं. वहीं टेस्ट में 246, वनडे में 317 और टी20 में 149 विकेट झटके हैं.
शाकिब ने टेस्ट में 31 अर्धशतक और 5 शतक लगाए हैं. वहीं वनडे में उनके नाम 56 अर्धशतक और 9 शतक हैं. शाकिब ने टी20 इंटरनेशनल में भी 13 अर्धशतक जड़े हैं.
यह भी पढ़ें-ॉ
2025 एशिया कप के पहले मैच में इतिहास रचेंगे अर्शदीप सिंह? बन जाएंगे ऐसा करने वाले पहले भारतीय बॉलर