‘गलत अफवाह फैलाना बंद करो’ अहान पांडे को लेकर ट्रोल होने पर सुनीता आहूजा का रिएक्शन

सुपरस्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा बीते कुछ दिनों से अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. उनकी तलाक की खबरों ने फैंस को बहुत बड़ा झटका है. इसी बीच सुनीता आहूजा का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो अपने बेटे यशवर्धन और सैयारा फेम अहान पांडे को लेकर तुलना करती नजर आईं. इसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया और अब उन्होंने इन सभी चीजों को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
गणपति उत्सव के मौके पर गोविंदा और सुनीता आहूजा ने पैप्स संग मिठाई बांटकर ये त्यौहार सेलिब्रेट किया. इसी बीच उन्होंने पैपराजी के सामने अपने ट्रोल्स को लेकर बात करते हुए कहा- ‘मैंने किसी के बच्चों के लिए कुछ नहीं बोला है उल्टा मैं इतनी खुश हूं कि अहान पांडे का नाम हो गया है और मैं चाहती हूं कि हमारे फिल्म इंडस्ट्री के जितने भी अपकमिंग बच्चे हैं उन सबका इतना भगवान नाम करें.’
अहान पांडे की फैन हैं सुनीता
सुनीता ने इस दौरान खुद को अहान पांडे का बिग फैन बताया. अब उनका ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि अहान पांडे को लेकर उन्होंने कुछ नहीं कहा क्योंकि उनका भी बेटा हीरो बनने वाला है इसलिए सभी लोगों से उन्होंने हेट ना फैलाने की अपील की.
कैसे शुरू हुआ मामला?
एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट कर लिखा था- ‘यशवर्धन कितना हैंडसम है, सैयारा में उसे ही होने चाहिए था.’ इस कमेंट पर सुनीता आहूजा ने रिएक्ट कर कहा, ‘काश ऐसा होता लेकिन उससे अच्छी पिक्चर कर रहा है यश.’ यही से पूरा विवाद शुरू हुआ क्योंकि सुनीता के इस कमेंट ने अहान पांडे फैंस को ऑफेंड कर दिया है और उन्होंने जमकर सुनीता की आलोचना की.
बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा का बेटा यशवर्धन भी जल्द ही फिल्मी पर्दे पर नजर आने वाले हैं. यशवर्धन आहूजा फिल्म मेकर साई राजेश की फिल्म बेबी के रीमेक से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं.