FRT personnel died due to electric shock while repairing light fault | लाइट फॉल्ट ठीक करते करंट…

बालोतरा जिले के बायतु नौसर गांव में एफआरटी कार्मिक लाइट की चपेट में आने से मौत होने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को बायतु हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया गया। वहीं परिजनों का आरोप है कि डिस्कॉम कर्मियों की ला
.
परिजनों के अनुसार जुगताराम पुत्र नेनाराम निवासी शहीद नारायण नगर नौसर बायतु का रहने वाला है। बीते 2 सालों से डिस्कॉम की एफआरटी टीम के साथ काम करता है। बुधवार को सुबह 8 बजे अपने घर से सहकर्मी मूलाराम पुत्र पूनमाराम के साथ नौसर से सोमेसरा की तरफ जा रही लाइट लाइन में आए फॉल्ट को सही करने गया था। जुगताराम व मूलाराम ने डिस्कॉम के सब स्टेशन पर सूचना देकर लाइट सप्लाई बंद करवाकर फॉल्ट ठीक करने लगा। तभी कुछ ही देर बाद लाइट सप्लाई शुरू होने से जुगताराम की मौके पर मौत हो गई। आसपास के लोग इकट्ठे हुए लाइट सप्लाई बंद करवाई गई।
परिजनों व लोगों की मांग है कि डिस्कॉम व एफआरटी के दोषी कर्मचारियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए।, मृतक जुगताराम के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। साथ परिवार को आर्थिक मुआवजा व सरकारी सहायता दिलाई जाए।
डीएसपी शिव नारायण चौधरी ने बताया- करंट की चपेट में आने से एफआरटी कार्मिक की मौत हो गई थी। फिलहाल उसके शव को बायतु हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। परिजन एफआरटी अधिकारियों का इंतजार कर रहे है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इनपुट : प्रकाश चौधरी