राष्ट्रीय

Punjab Weather – Rain Forecast and Flood Live Update; Train and Transport | पठानकोट में रावी पर…

पंजाब में बाढ़ से कई गांव पानी की चपेट में हैं। पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में भी पानी भर गया है।

पंजाब में बारिश और डैमों से लगातार छोड़े जा रहे पानी के कारण 7 जिले बाढ़ की मार झेल रहे हैं। बुधवार शाम रावी नदी में आए उफान के कारण पठानकोट में माधोपुर हेडवर्क्स का फ्लड गेट टूट गया। यहां 50 लोग फंस गए, जिन्हें निकालने के लिए आर्मी के हेलिकॉप्टर बुलान

.

मंगलवार-बुधवार दरम्यानी रात अचानक पानी बढ़ने से गुरदासपुर के नवोदय स्कूल में 451 स्टूडेंट्स और टीचर फंस गए थे, जिनका रेस्क्यू कर लिया गया है। पठानकोट-जम्मू हाईवे के पास नहर टूटने से पानी हाईवे के ऊपर बहने लगा। संगरूर में मुख्यमंत्री भगवंत मान का पैतृक गांव सतौज भी पानी की चपेट में है।

CM भगवंत मान ने बुधवार को पठानकोट और गुरदासपुर के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया। CM ने अपना हेलिकॉप्टर यहीं छोड़ दिया ताकि लोगों को बचाने में उसे इस्तेमाल किया जा सके। सीएम कार से वापस लौटे।

पंजाब सरकार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में कर्मचारियों -अधिकारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी हैं। प्रदेश के सभी 23 जिलों में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। 30 अगस्त तक सभी स्कूल पहले ही बंद किए जा चुके हैं।

रावी-ब्यास और सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ने से पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, होशियारपुर, कपूरथला, फिरोजपुर और फाजिल्का जिले के 150 से अधिक गांव डूब गए हैं। यहां NDRF, SDRF और सेना को रेस्क्यू में लगाया गया है। करतारपुर साहिब कॉरिडोर के साथ-साथ पाकिस्तान में करतारपुर साहिब गुरुद्वारा परिसर में पानी भर गया है।

जम्मू रीजन में भारी बारिश के बाद बिगड़े हालात को देखते हुए उत्तर रेलवे ने 45 ट्रेनें रद्द कर दी हैं वहीं 25 से अधिक ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है। जम्मू-तवी, वैष्णो देवी कटरा, पठानकोट और दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाने के अलावा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

चंडीगढ़ मौसम विज्ञान केंद्र ने पठानकोट, गुरदासपुर, बरनाला, संगरूर और मानसा में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

बाढ़ से जुड़े PHOTOS

गुरदासपुर में सीएम के हेलिकॉप्टर से राशन और पानी गिराते हुए।

पठानकोट के माधोपुर हेडवर्क्स का फ्लड गेट टूटने के बाद रेस्क्यू के लिए पहुंचा हेलिकॉप्टर।

सीएम भगवंत मान गुरदासपुर में बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलकर उनकी मुश्किलें जानते हुए।

अमृतसर की डीसी अजनाला में बाढ़ प्रभावित एरिया का जायजा लेते हुए।

पठानकोट माधोपुर हेडवर्क्स में फंसे लोगों को निकालने के लिए छत पर उतारा गया हेलिकाप्टर।

माधोपुर हेडवर्क्स में बिल्डिंग का एक हिस्सा गिर कर पानी में समा गया। सेना ने यहां से हेलिकाप्टर के जरिए 22 लोगों को निकाला था।

गुरदासपुर में जवाहर नवोदय विद्यालय में फंसे स्टूडेंटस को रेस्क्यू करते सेना और पुलिस की टीमें।

गुरदासपुर में नवोदय विद्यालय के स्टूडेंट्स को निकालकर ट्रैक्टर में ले जाती टीमें।

पठानकोट के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौर कर बुजुर्ग महिलाओं से मिलते मंत्री लाल चंद कटारूचक।

अमृतसर की डीसी, आप नेता सोनिया मान व अन्य अजनाला में बाढ़ प्रभावित एरिया का जायजा लेते हुए।

बाढ़ से जुड़े पल-पल के अपडेट्स जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button