राज्य

125 youths donated blood in Pali | पाली में 125 युवाओं ने किया ब्लड डोनेट: बोले- अब तक 39 शिविर…

पाली के बांगड़ हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में रक्तदान करते युवा और मौजूद अतिथि व अन्य।

रेबारी समाज जागृति सेवा समिति की ओर से बुधवार को बांगड़ हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 125 युवाओं ने रक्तदान किया। ब्लड डोनेट करने वाले युवाओं को पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा ने प्रशस्ति प

.

रक्तदान शिविर के संयोजक एवं देवासी क्रांति संगठन के अध्यक्ष सुदर्शन देवासी ने बताया कि समाजसेवी सुरेश एम देवासी लांबिया पिछले 15 वर्षों से चिकित्सा क्षेत्र में सेवाएं दे रहे है। यह 39वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। ताकि जरूरतमंद मरीजों के परिजनों को ब्लड के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। शिविर में इस दौरान देवासी क्रान्ति संगठन के संस्थापक मांगीलाल सुमेर, अर्जून पनोता, भगताराम सादड़ी, भावेश सादड़ी, फुआराम धाणदा ओगड़राम बागोल, मांगीलाल बड़गांवडा, समाजसेवी मनीष जावा, महबूब कबाड्डी, घेवर देवासी चाचोड़ी, भीखाराम घाणेराव, रतन नारलाई, दिनेश देवासी, जगदीश खैरवा, हेमन्त मेघवाल, गोपाल मेघवाल, मांगीलाल गिरादड़ा, घेवर, लाकाराम उतवन, प्रकाश बोमादड़ा, इन्द्र, राकेश, विनोद लांबिया्र कुशाल सिंह चुंडावत, दिनेश देवासी भांगेसर, गणपत,खेताराम, राजू भाई सहित कई जने मौजूद। शिविर में अतिथि के रूप में पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, सीओ ग्रामीण रतनाराम देवासी, पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा, जिलाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा कन्हैया लाल ओझा , प्रकाश पटेल एईन, देवासी समाज छात्रावास के संरक्षक हुकमा राम देवासी, भाजपा जिला मंत्री शैतान देवासी,समाजसेवी सुखदेव नया गांव,सहित समाजसेवी, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button