‘बिग बॉस 19’ की कंटेस्टेंट ने शेयर किया वेडिंग प्लान, बताया कब करेंगी शादी

बिग बॉस 19 अभी शुरू ही हुआ है, लेकिन कई कंटेस्टेंट्स अपने खुलासों और स्वभाव की वजह से पहले ही सुर्खियों में आ गए हैं. सोशल मीडिया क्रिएटर तान्या मित्तल भी बिग बॉस हाउस में एंट्री के बाद खूब चर्चा में हैं. हाल ही में तान्या ने अपने निजी जीवन के बारे में बात की है.
बिग बॉस 19 के घर में तान्या मित्तल ने बताया कि वो अभी शादीशुदा नहीं हैं, लेकिन उनका जल्द शादी करने का प्लान है. उन्होंने कहा कि शो खत्म होने के बाद वो अगले साल जनवरी में शादी करने की सोच रही हैं.
कैसी पत्नी बनना चाहती हैं तान्या
तान्या ने बताया कि वो किस तरह की पत्नी बनना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि वो अपने पति का प्यार से ख्याल रखेंगी, उन्हें हाथ से खाना खिलाएंगी और उनकी हर जरूरत का ध्यान रखेंगी.
मल्टीटैलेंटेड पर्सनैलिटी हैं तान्या
तान्या मित्तल सिर्फ बिग बॉस की कंटेस्टेंट नहीं हैं. बल्कि उन्होंने इन्फ्लुएंसर, बिजनेस वुमन, पॉडकास्टर और एक्स मॉडल के रूप में भी अच्छा करियर बनाया है. तान्या की अपनी कंपनी हैंडमेड लव विद तान्या है, जो हाथ से बने हैंडबैग, एक्सेसरीज और साड़ियां बेचती है.
सोशल मीडिया पर भी तान्या की तगड़ी फैन फॉलोविंग
तान्या अपने काम के साथ-साथ अपने 2.5 मिलियन से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के साथ भी जुड़ी रहती हैं. वो अपने फैंस के साथ अपने विचार, सीख और खुद के अनुभव साझा करती हैं,ताकि फैंस उन्हें और करीब से जान सकें. दर्शक उनकी वीडियो को बहुत पसंद करते हैं और प्यार देते हैं.