War 2 Box Office Collection Day 14: ‘वॉर 2’ की चपेट में आई शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म,…

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ बॉक्स ऑफिस पर स्लो कलेक्शन कर रही है. लेकिन धीरे-धीरे कमाकर भी फिल्म सुपरस्टार्स की ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड चकनाचूर कर रही है. 14 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ‘वॉर 2’ को अब पर्दे पर आए दो हफ्ते हो गए हैं. 14वें दिन के कलेक्शन के साथ ऋतिक रोशन की फिल्म ने शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
- ‘वॉर 2’ ने पहले हफ्ते घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 204.25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था.
- फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपए है और फिल्म ने पहले हफ्ते ही अपना आधा बजट वसूल कर लिया था.
- हालांकि दूसरे हफ्ते ‘वॉर 2’ की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर थमने लगी और फिल्म 50 करोड़ भी नहीं कमा पाई.
- सैकनिल्क की मानें तो ‘वॉर 2’ ने 9वें दिन 4 करोड़, 10वें दिन 6.85 करोड़ और 11वें दिन 7.25 करोड़ रुपए कमाए.
- फिल्म 12वें दिन 2.15 करोड़ और 13वें दिन 2.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन ही कर पाई.
‘वॉर 2’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 14
- ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ के 14वें दिन का शुरुआती कलेक्शन सामने आ गया है.
- रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अब तक (शाम 5 बजे तक) 1.09 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
- इसी के साथ ‘वॉर 2’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 228.34 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
‘वॉर 2’ ने ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ को पछाड़ा
- ‘वॉर 2’ ने दो हफ्तों के कलेक्शन के साथ शाहरुख खान की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है.
- 2013 में रिलीज हुई इस कॉमेडी-एक्शन ब्लॉकबस्टर फिल्म ने भारत में कुल 227.13 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.
- फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई दी थीं.
‘वॉर 2’ को नहीं मिला दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स!
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘वॉर 2’ एक एक्शन फिल्म है. ये साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक रही. हालांकि रिलीज के बाद फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला. बॉक्स ऑफिस पर वॉर 2 का सामना रजनीकांत की ‘कुली’ से हुआ, क्लैश की वजह से भी फिल्म को काफी नुकसान हुआ.