Sirsa-Kumharia-Sati-Dadi-temple-fair-update | सती दादी मंदिर में भादों शुदी चतुर्थी का मेला:…

सती दादी मंदिर में दर्शन करते हुए महिलाएं।
सिरसा जिले के गांव कुम्हारिया स्थित सती दादी मंदिर में बुधवार को भादों शुदी चतुर्थी पर विशेष मेले का आयोजन हुआ। मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गई। हरियाणा और राजस्थान के श्रद्धालु पैदल, ऊंट गाड़ियों, ट्रैक्टरों, जीपों और मोटरसाइकि
.
मनिहारी का सामान और बर्तन खरीदे
इस अवसर पर मंदिर में हवन-यज्ञ का आयोजन भी किया गया। श्रद्धालुओं ने प्रसाद के रूप में दूध, घी, पतासे, नमक, झाड़ू, चुनरी और चूडिय़ां चढ़ाई। मंदिर परिसर में लगी दुकानों पर महिलाओं ने मनिहारी का सामान और बर्तन खरीदे। बच्चों ने खिलौनों की खरीददारी की।
मेले में खरीदारी करते हुए महिलाएं।
ग्राम पंचायत संभाल रही सफाई व्यवस्था
पुजारी रघुवीर शर्मा के अनुसार, यहां प्रसाद चढ़ाने से चर्म रोग ठीक हो जाते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं। हर माह शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को यहां मेला लगता है। मेले में पेयजल और सफाई की व्यवस्था ग्राम पंचायत और श्री महारानी सेवा समिति कुम्हारिया ने की। इस बार मेले में महिलाओं और बच्चों की भागीदारी विशेष रूप से देखी गई।