Preparations to improve the quality of education in Bundi | बूंदी में शिक्षा की गुणवत्ता…

बैठक में सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और विभिन्न शैक्षिक योजनाओं की समीक्षा की गई।
बूंदी में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और विभिन्न शैक्षिक योजनाओं की समीक्षा की गई।
.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान के तहत कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इनमें शिक्षक एप के माध्यम से मौखिक धारा प्रवाह पठन, विद्यार्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति, डिजिटल प्रवेशोत्सव और शाला स्वास्थ्य परीक्षण शामिल हैं।
उन्होंने बूंदी को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी जिला बनाने पर जोर दिया। स्कूलों में आधुनिक तकनीक और भौतिक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समग्र शिक्षा योजना, कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल योजना और डिजिटल शिक्षा योजना की समीक्षा की गई।
बैठक में छात्रवृत्ति योजना और मध्याह्न भोजन योजना की प्रगति की भी समीक्षा हुई। विद्यार्थियों के आधार कार्ड और अपार आईडी जनरेशन की जानकारी ली गई। अधिकारियों को योजनाओं का लाभ समय पर विद्यार्थियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कुंज बिहारी भारद्वाज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. सामर और सहायक निदेशक धनराज मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।