Bigg Boss में 800 साड़ियां लेकर पहुंचीं तान्या मित्तल, दिन में तीन बार बदल रही हैं कपड़े

सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल सबसे ज्यादा अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल की वजह से सुर्खियों में हैं. पहले एपिसोड में तान्या को उनके बॉडीगार्ड्स के बारे में बात करते हुए देखा गया था. अब ये पता चला है कि तान्या ‘बिग बॉस’ के घर में 800 से ज्यादा साड़ियां लेकर आई हैं.
उनका कहना है कि वो अपनी लग्जरी कहीं नहीं छोड़ सकतीं. तान्या ने एक इंटरव्यू में कहा था,’मैं अपनी लग्जरी छोड़कर नहीं जा रही. अपनी जूलरी, एक्सेसरीज और 800 से ज्यादा साड़ियां लेकर बिग बॉस के घर में जा रही हूं. मैं हर दिन 3 साड़ियां पहनूंगी, जिन्हें मैं पूरे दिन बदलूंगी.‘
कुंभ मेले में 100 लोगों को बचाया
बता दें सोशल मीडिया पर तान्या के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं. उन वीडियोज पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें शो के पहले दिन तान्या ने कहा था,’मेरे बॉडीगार्ड्स ने कुंभ मेले में 100 लोगों को बचाया था, यहां तक कि पुलिस को भी. मैं यहां इसी वजह से आई हूं.’
नहीं मिली धमकी
अच्छी तरह से ट्रेंड हैं मेरे बॉडीगार्ड्स. अभी तक मुझे कोई धमकी नहीं मिली लेकिन इंतजार कर रही हूं कि मिले तो फिर मैं सिक्योरिटी रखूं. तान्या से जब पूछा गया कि उन्हें कोई खतरा नहीं है तो वो बॉडीगार्ड्स क्यों रखती हैं. इस पर वो कहती हैं कि मेरे परिवार में ये सब लंबे वक्त से चला आ रहा है. सबके पास सिक्योरिटी थी.
हमारी आदत है सिक्योरिटी के साथ चलने की. हमारे पीसीओ और स्टाफ वगैरह हैं. तान्या की इन बातों को सुनने के बाद अब लोग सोशल मीडिया पर उनके फैमिली बैकग्राउंड के बारे में भी सर्च कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार तान्या के पिता एक बिजनेसमैन हैं. वो ग्वालियर से ताल्लुक रखती हैं. इंस्टाग्राम पर तान्या के 2.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
ये भी पढ़ें:-एक्स-हसबैंड के साथ गणपति बप्पा को घर लाईं एक्ट्रेस, फैंस बोले- आप लोग दोबारा शादी कर लो