Woman dies after drowning in a pond in Dungarpur | डूंगरपुर में तालाब में डूबने से महिला की…

कुआं थाना क्षेत्र के सैंडोला गांव में तालाब में डूबने से एक महिला की मौत हो गई है।
कुआं थाना क्षेत्र के सैंडोला गांव में तालाब में डूबने से एक महिला की मौत हो गई है। महिला मवेशी घर से गोबर उठाकर हाथ धोने तालाब पर गई थी। इस दौरान पैर फिसलने से हादसा हो गया। परिजनों की लिखित मांग पर पुलिस ने बिना पोस्टमॉर्टम करवाए शव परिजनों को सौंप
.
कुआं थाना पुलिस के अनुसार सैंडोला निवासी उर्मिला (46) पत्नी शंकर डामोर बुधवार को मवेशी घर में गोबर साफ कर घर के पास तालाब पर हाथ धोने गई थी। जहां उसका पैर फिसलने से वो तालाब में गहरे पानी में चली गई, जहां उसकी डूबने से मौत हो गई।
परिवार के लोग तालाब से बाहर निकाल कर सीएचसी सीमलवाड़ा लेकर आए, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। मृतका के पिता झौसावा निवासी रूपलाल गरासिया ने बताया कि बेटी के शव का पोस्टमॉर्टम नहीं करवाया गया है। मृतका के पति का भी तीन माह पूर्व ही मौत हुई है। मृतका के एक लड़की ओर तीन लड़के है, सभी अविवाहित है।