DST action on illegal gravel mining in Bhilwara | भीलवाड़ा में अवैध बजरी भर रहे वाहन पकड़े: बनास…

अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 पोकलेन,1 जेसीबी,1 ट्रैक्टर व 1 डंपर जप्त किया है
भीलवाड़ा में अवैध बजरी खनन ओर परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत मंगरोप थाना पुलिस ने डीएसटी के साथ कार्रवाई करते हुए धांगडास क्षेत्र स्थित बनास नदी में दबिश दी और अवैध बजरी खनन व परिवहन करते पांच वाहनों को मौके पर ही जब्त किया।
.
डीएसटी की सूचना पर हुई कार्रवाई
मंगरोप थाना पुलिस ने डीएसटी प्रभारी राजपाल सिंह व एएसआई जोगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया। डीएसटी को धांगडास के पास बनास नदी में अवैध बजरी खनन और परिवहन की सूचना मिलने पर टीम ने मौके पर दबिश दी। यहां पांच वाहन बजरी खनन करते हुए मिले। पुलिस ने सभी वाहनों को कब्जे में लेकर मौके पर माइनिंग विभाग की टीम को बुलवाया।
2 पोकलेन,1 जेसीबी,1 ट्रैक्टर व 1 डंपर जब्त
टीम ने मौके से 2 पोकलेन,1 जेसीबी,1 ट्रैक्टर व 1 डंपर जब्त करते हुए वाहनों को थाना परिसर में खड़ा रखवाया ओर एमडीआर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। कार्रवाई करने वाली टीम में हेड कॉन्स्टेबल अशोक कड़वा गोपाल राकेश कन्हैया लाल शंकर मुकेश, कृष्णहरि, सुन्दर,रामनारायण, दिलीप कुमार शामिल रहे।