बिजनेस

ITR Filing 2025: क्या पहली बार भरने वाले हैं आईटीआर? जानें E-Filing पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का…

ITR Filing 2025: एक निश्चित सीमा से अधिक कमाने वाले व्यक्तियों के लिए आयकर रिटर्न (Income Tax Return) जरूरी होता है. इस बार आयकर विभाग ने आईटीआर दाखिल करने की डेडलाइन 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी है. आईटीआर भरने के लिए टैक्सपेयर्स को  www.incometax.gov.in पर ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

अकाउंट बनाना है जरूरी 

अगर आप पहली बार आईटीआर दाखिल करने जा रहे हैं, तो आपको इनकम टैक्स पोर्टल पर एक अकाउंट बनाना होगा. वैलिड पैन (Permanent Account Number) वाला कोई भी टैक्सपेयर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाकर अकाउंट बना सकता है. पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपको टैक्स से जुड़ी सर्विसेज आराम से मिल जाएंगी, जिससे आपकी आईटीआर फाइलिंग आसान हो जाएगी. इसके जरिए आप टैक्स रिलेटेड अपनी किसी भी जानकारी या अपने टैक्स प्रोफाइल को बिना इनकम टैक्स ऑफिस गए बिना भी मैनेज कर सकते हैं. 

रजिस्ट्रेशन के लिए डॉक्यूमेंट्स

ई-फाइलिंग पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको केवल तीन चीजों की जरूरत पड़ेगी. 

  • वैलिड और एक्टिव पैन नंबर
  • पैलिड मोबाइल नंबर 
  • वैलिड ईमेल आईडी

ई-फाइलिंग पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस 

  • सबसे पहले ई-फाइलिंग पोर्टल के होमपेज https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाएं और ‘रजिस्टर’ ऑप्शन पर क्लिक करें. 
  • इसके बाद  ‘Register as a taxpayer’वाले ऑप्शन में जाकर अपना पैन नंबर दर्ज करें और ‘Validate’ करें पर क्लिक करें. अगर पैन पहले से रजिस्टर्ड है या अमान्य है, तो आपको Error का मैसेज दिखाई देगा. 
  • अब बेसिक डिटेल्स वाले पेज पर जाकर अपना नाम, जन्मतिथि, रेजिडेंशियल एड्रेस दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें. 
  • पैन वैरिफिकेशन के बाद अब आपके सामने एक Contact Details page खुलकर आएगा, जिसमें अपना  मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और एड्रेस वगैरह लिखें और दोबारा से जारी रखें पर क्लिक करें. 
  • अब आपको अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर दो अलग-अलग ओटीपी मिलेंगे. इन दो अलग-अलग 6 अंकों के ओटीपी को दर्ज करने के साथ जारी रखें पर क्लिक करें. 
  • अब अगर आपको कुछ एडिट करने की जरूरत महसूस हो रही है, तो करें, नहीं, तो आगे बढ़ें. 
  • इसके बाद आपके सामने Set Password page खुलकर आएगा. अब Set Password और Confirm Password में जाकर अपना पासवर्ड कन्फर्म करें. अपना पर्सनलाइज्ड मैसेज टाइप करें और रजिस्टर पर क्लिक करें. 
  • रजिस्ट्रेशन के बाद अब आप Proceed पर क्लिक कर आप Login कर सकते हैं. फिर अपना आईटीआर दाखिल कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: 

Difference between Tariff and Tax: क्या टैक्स और टैरिफ को लेकर हो रहा है कंफ्यूजन? जानें क्या है दोनों में अंतर?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button