Festive atmosphere in the city on Ganesh Chaturthi | गणेश चतुर्थी पर शहर में उत्सव का माहौल:…

झालावाड़ में गणेश चतुर्थी पर घरों, मंदिरों और सरकारी ऑफिसों में गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई।
झालावाड़ में गणेश चतुर्थी का पर्व शुरू हो गया है। यह महोत्सव अनंत चतुर्दशी तक चलेगा। शहर में घरों, मंदिरों और सरकारी ऑफिसों में गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई।
.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस 10 दिवसीय महोत्सव में मिट्टी की गणेश प्रतिमा की पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है। इससे घर में सुख-शांति आती है। गणेश जी बुद्धि के दाता माने जाते हैं और हर काम में सफलता प्रदान करते हैं।
शहर के गढ़ परिषद मंगलपुरा इलाके में गणेश प्रतिमाओं की बिक्री के लिए दुकानें सजी हैं। भक्त बैंड-बाजे और ढोल-नगाड़ों के साथ प्रतिमाएं ले जा रहे हैं। पूजा सामग्री की दुकानें भी लगी हैं।
जिला मुख्यालय स्थित मिनी सचिवालय में भी गणेश स्थापना की गई। एसपी कार्यालय और जिला कलेक्टर कार्यालय में विशेष पूजा-अर्चना के साथ भजनों का आयोजन किया गया। पीडब्ल्यूडी कार्यालय में एक्सईएन हुकुमचंद मीणा ने पूजा-अर्चना की।