राज्य

Lottery for Senior Citizen Pilgrimage Scheme drawn | वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की लॉटरी…

देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के तहत डूंगरपुर जिले में तीर्थयात्रियों की लॉटरी निकाली गई।

देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के तहत डूंगरपुर जिले में तीर्थयात्रियों की लॉटरी निकाली गई। कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी ऑफिस में अधिकारियो की मौजूदगी में 1127 सीटों के लिए ऑनलाइन लॉटरी निकाली, जिसमें 121 वरिष

.

जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया- देव स्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के तहत कुल 1127 सीटों के लिए 11 हजार 109 आवेदन आए थे। इनमें हवाई यात्रा के लिए 4 हजार 681 व रेल यात्रा के लिए 6 हजार 428 आवेदन आए थे। योजना के तहत हवाई यात्रा के लिए 121 व रेल यात्रा के लिए 1006 यात्रियों का चयन किया गया है।

वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के तहत देव स्थान विभाग की ओर से मथुरा, अयोध्या, रामेश्वरम, जगन्नाथपूरी, हरिद्वार, ऋषिकेश, प्रयागराज, वाराणसी, वैष्णोदेवी, मदुरई, अमृतसर, उज्जैन, ओंकरेश्वर, त्र्यम्बकेश्वर, द्वारकापुरी, सोमनाथ, कामख्या देवी, तिरुपति, पशुपति नाथ की तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी।

कलेक्टर अंकित सिंह ने बताया- उपलब्ध कोटे के अलावा प्रतीक्षा सूची भी जारी की गई है। चयनित आवेदकों के नहीं आने की स्थिति में प्रतीक्षा सूची में शामिल लोगों को स्थान दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button