राज्य

Awareness rally for cyber security in Sri Ganganagar | श्रीगंगानगर में साइबर सुरक्षा के लिए…

श्रीगंगानगर में साइबर सुरक्षा को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली में 350 छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने हिस्सा लिया।

श्रीगंगानगर में साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह कार्यक्रम सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय और जन सुरक्षा के लिए आयोजित किया गया।

.

रैली महाराजा गंगासिंह चौक से शुरू हुई। यह भगतसिंह चौक और बीरबल चौक होते हुए सुखाड़िया सर्किल पर समाप्त हुई। इस रैली में शहर के विभिन्न स्कूलों के करीब 350 छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर प्रसाद शर्मा, त्वरित अनुसंधान इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल और साइबर थाना के थानाधिकारी कुलदीप वालिया मौजूद रहे। साइबर थाना, कोतवाली थाना, जवाहरनगर थाना और यातायात शाखा का पुलिस स्टाफ भी उपस्थित था।

रैली में भाग लेने वाले प्रमुख स्कूलों में भोपालवाला आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल, श्री गुरुनानक खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल, राजकीय बालिका स्कूल मटका चौक, राजकीय महात्मा गांधी स्कूल और अन्य कई स्कूल शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button