Param Sundari Advance Booking: सिद्धार्थ मल्होत्रा-जाह्नवी कपूर की ‘परम सुंदरी’ पहले दिन मचाएगी…

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नव कपूर की फिल्म परम सुंदरी 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं. लंबे समय के बाद एक रोम-कॉम स्टोरी रिलीज होने जा रही है. जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है इसे लेकर लोगों में एक्साइटमेंट बहुत ज्यादा बढ़ गई है. फैंस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. परम सुंदरी की एडवांस बुकिंग ओपन हो चुकी है और 24 घंटे में फिल्म से अच्छे खासे टिकट बेच दिए हैं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की परम सुंदरी में दो स्टेट की कहानी दिखाई गई है. सिद्धार्थ नॉर्थ से हैं और जाह्नवी साउथ से. नॉर्थ और साउथ का मेल कैसे होता है ये देखना मजेदार होगा. ट्रेड एनालिस्ट का भी कहना है कि ये फिल्म ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई करने वाली है. आइए आपको फिल्म की एडवांस बुकिंग के बारे में बताते हैं.
बिक गए इतने टिकट्स
परम सुंदरी की एडवांस बुकिंग ओपन हुए 24 घंटे हो चुके हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक परम सुंदरी के 24 घंटे में 10 हजार से ज्यादा टिकट्ल बिक गए हैं. अभी बुधवार और गुरुवार का दिन एडवांस बुकिंग के लिए बाकी है. जिसमें फिल्म और ज्यादा टिकट्स बेच सकती है. इस साल सिनेमाघरों पर लवयापा, मेरे हसबैंड की बीवी और भूल चूक माफ तीन रॉम-कॉम फिल्में रिलीज हुई थीं. जिसमें से सिर्फ भूल चूक माफ ही अच्छी कमाई कर पाई है. अब परम सुंदरी से फैंस को उम्मीदें हैं.
पहले दिन कर सकती है इतना कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट का परम सुंदरी को लेकर पॉजिटिव रिएक्शन हैं. उनका कहना है कि ये फिल्म 10 करोड़ का कलेक्शन को पहले दिन कर ही लेगी. अब देखना होगा ये कितनी कमाई कर पाती है. साथ ही परम सुंदरी के अलावा कोई बड़ी फिल्म सिनेमाघरों में शुक्रवार को रिलीज नहीं हो रही है. जिसका फायदा इसे जरुर होने वाला है.
ये भी पढ़ें: शादी इलीगल है, पत्नी मांग रही एलिमनी, दीपक तिजोरी की शादीशुदा जिंदगी में आया था तूफान