राष्ट्रीय

MP Police Constable Assault Reason; RI Inspector Dog | Khargone News | कुत्ते के लिए आरआई ने…

कॉन्स्टेबल राहुल चौहान ने कहा- आरआई ने अपने पालतू कुत्ते के गायब होने पर नाराजगी जताई। फिर पिटाई कर दी।

खरगोन में पालतू डॉग के गुम होने से नाराज रिजर्व इंस्पेक्टर (आरआई) ने कॉन्स्टेबल की पिटाई कर दी। कॉन्स्टेबल का आरोप है कि आरआई और उनकी पत्नी ने जातिसूचक अपशब्द कहे और बेल्ट से पीटा।

.

मामला 23 अगस्त का है। सोशल मीडिया पर चोटें दिखाने का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित कॉन्स्टेबल राहुल चौहान ने बुधवार को अजाक (अनुसूचित जाति/जनजाति) थाने में लिखित शिकायत दी है।

इस वीडियो में वह अपने हाथ, पैर, कमर और पीठ पर पड़े नीले निशान दिखा रहा है। एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

वीडियो में आरक्षक की पीठ पर बेल्ट के निशान दिख रहे हैं।

देर रात डेढ़ बजे सरकारी आवास पर बुलाया कॉन्स्टेबल राहुल चौहान ने बताया कि उसकी ड्यूटी आरआई सौरभ कुशवाहा के सरकारी आवास पर लगी थी। 23 अगस्त की रात 10 बजे आरआई कुशवाहा ड्यूटी पूरी कर घर लौटे तो राहुल अपने क्वार्टर पर आ गया। देर रात करीब 1:30 बजे आरआई ने उसे फोन कर तुरंत आने को कहा। राहुल पहुंचा तो आरआई ने अपने पालतू कुत्ते के गायब होने पर नाराजगी जताई। फिर उसकी पिटाई कर दी।

राहुल ने अजाक थाने में लिखित शिकायत दी है। इसके मुताबिक, मारपीट के दौरान आरआई की पत्नी भी मौजूद थीं। उन्होंने चप्पल से मारने के साथ नौकरी से निकलवाने की धमकी भी दी।

कॉन्स्टेबल राहुल चौहान ने अजाक थाने में लिखित शिकायत दी है।

आरआई और पत्नी से होगी पूछताछ पुलिस ने कॉन्स्टेबल का मेडिकल परीक्षण करा लिया है। एसपी धर्मराज मीणा ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। उनके मुताबिक, आरआई सौरभ कुशवाहा और उनकी पत्नी से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें…

व्यापारी को पुलिसकर्मियों ने लात-घूंसों से पीटा, घसीटा

नरसिंहपुर जिले के करेली में एक व्यापारी को पुलिस जवानों ने मिलकर पीटा। लातें मारी, घसीटा भी। व्यापारी का पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने को लेकर थाना प्रभारी प्रियंका केवट से विवाद हुआ था। आरोप है कि टीआई ने उसे पिटवाया और खुद इसका वीडियो भी बनाया। व्यापारी एसोसिएशन ने कहा कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी, मंडी बंद रहेगी। पढ़ें पूरी खबर…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button