Roof of 5 rooms of a government school collapsed along with the verandah Hanumangarh Rajasthan…

हनुमानगढ़ के धोलीपाल के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में 5 कमरों की छत बरामदे समेत गिरी।
हनुमानगढ़ के धोलीपाल के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में सोमवार-मंगलवार मध्यरात्रि एक बड़ी दुर्घटना हुई थी। स्कूल के 5 कमरों की छत बरामदे समेत गिर गई। रात का समय होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई। अब ये मामला तुल पकड़ने लगा है। ग्रामीणों में शिक्
.
स्कूल के एसडीएमसी सदस्य कुलविंद्र ढिल्लों ने बताया कि पिछले दो वर्षों से शिक्षा विभाग को भवन की जर्जर स्थिति के बारे में लगातार सूचित किया जा रहा था। मरम्मत के लिए पत्र भी लिखे गए। लेकिन विभाग के अधिकारियों ने न तो स्कूल का दौरा किया और न ही सरकार तक प्रस्ताव भेजा।
हादसे के बाद तारबंदी की गई।
घटना के बाद तहसीलदार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ आपातकालीन बैठक की। बैठक में विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई गई। तीन अन्य जर्जर कमरों को तत्काल बंद करने का निर्णय लिया गया और उनकी तारबंदी कर दी गई।
अब स्कूल में केवल 6 कमरे बचे हैं, जबकि कक्षाएं 12 हैं। स्कूल प्रशासन और ग्रामीणों ने नए भवन के निर्माण की मांग की है। कुलविंद्र ढिल्लों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही कक्षा कक्षों के लिए बजट जारी नहीं किया गया, तो 2 सितंबर को स्कूल की तालाबंदी कर आंदोलन किया जाएगा।