राष्ट्रीय

A girl committed suicide in the hostel | छात्रा ने स्कूल के बाथरूम में खुद को आग लगाई: पटना में…

पटना में बुधवार को गर्दनीबाग इलाके के आमला टोला कन्या विद्यालय के बाथरूम में 5वीं की छात्रा ने खुद को आग लगा ली। गंभीर हालत में झुलसी छात्रा को PMCH में भर्ती कराया गया है। बच्ची रोज की तरह सुबह 9 बजे स्कूल गई थी।

.

घटना के बाद गुस्साए परिजनों और छात्रों ने स्कूल में तोड़फोड़ की है। पुलिस वालों के साथ भी मारपीट हुई है। छात्रा की पहचान दमडीया की रहने वाली जोया परवीन के रूप में हुई है। छात्रा के शरीर का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह से झुलसा है।

स्कूल के बाहर भारी भीड़ जुटी हुई है। पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है। सेंट्रल SP दीक्षा मौके पर पहुंची हैं।

मौके पर केरोसीन तेल का डिब्बा मिला है। जिसमें करीब आधा लीटर तेल बचा है। बाथरूम को सील कर दिया गया है। FSL की टीम जांच कर रही है।

मौके से आई कुछ तस्वीरें देखिए…

घटना से गुस्साए लोगों ने पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया।

पुलिसकर्मी को डंडे से पीटने की कोशिश की गई।

स्कूल के बाहर बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं। पुलिस समझाने की कोशिश कर रही है।

घटना से नाराज लोगों ने स्कूल के अंदर तोड़फोड़ की है।

टीचर्स ने स्कूल में आने से रोका

स्कूल पहुंची बच्ची की पड़ोसी ने बताया- ‘वो बहुत मासूम बच्ची थी। बहुत प्यारी थी। हमें जानकारी मिली तो हम स्कूल पहुंचे। हमने टीचर्स से पूछा कि क्या हुआ उन्होंने जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कि हमें अटेंडेंस से मतलब है। बच्चा क्या करता है हमें नहीं पता।’

‘बच्ची के सारे कपड़े जल चुके थे। सिर्फ पैर में जूते थे। उसकी मौत हो चुकी थी। हमारे पहुंचने से पहले स्कूल वालों ने लाश हटा दी। स्कूल के आसपास लड़के नशा करते हैं। कई बार हमने शिकायत की, लेकिन कभी किसी ने कार्रवाई नहीं की। बेटी को तेजाब से जलाया गया है।’

स्कूल का मेन गेट बंद, भारी पुलिस तैनात

घटना के बाद स्कूल के मेन गेट को बंद कर दिया गया है। बाहर बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं। भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। लोगों को समझाने की कोशिश हो रही है। डर के मारे स्कूल के कुछ टीचर भी भाग गए हैं।

स्कूल के अंदर कई क्लासरूम के अंदर तोड़फोड़ हुई है। कुर्सियों और टेबल को तोड़ा गया है। पेपर्स फाड़े गए हैं। घटना के बाद क्लासरूम के बाहर भी फोर्स तैनात किया गया है।

परिवार ने घटना के पीछे कुछ लोगों का हाथ बताया है। परिवार का कहना है कि किसी के दबाव में उसने ऐसा कदम उठाया होगा।

बाथरूम का दरवाजा खोलकर पुलिस और FSL की टीम अंदर जांच कर रही है। बाथरूम के बाहर नीले रंग का कपड़ा भी पड़ा हुआ है। टीम उसकी भी जांच कर रही है।

खबर लगातार अपडेट रही है….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button